देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने हाल ही में घरेलु बाजार में अपनी लोकप्रिय बाइक Bajaj Dominar 400 के फेसलिफ्ट वर्जन को लांच किया था। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक की शुरूआती कीमत 1.74 लाख रुपये तय की गई थी। अब कंपनी ने इस बाइक की कीमत में 4,000 रुपये की कटौती की है और इसकी नई कीमत 1.70 लाख रुपये तय की है।
हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है कि बाइक की कीमत क्यों कम की गई है। पिछले महीने कंपनी ने इस बाइक के कुल 10,000 यूनिट्स की बिक्री की थी। इतना ही नहीं कंपनी Dominar 400 को कई अन्य देशों में निर्यात भी करती है। इसके नए फेसलिफ्ट वर्जन में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं।
कंपनी ने इस बाइक में 373.3 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त DOHC इंजन का प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 40 Bhp की पावर और 35 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। पिछले मॉडल का इंजन महज 35 Bhp की पावर देता था। इस बाइक में कंपनी ने 6 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया है। इसके अलावा नई डोमिनार में एग्जॉस्ट मफलर का भी प्रयोग किया गया है।
इसके अलावा इसमें कंपनी ने नए LED हेडलैंप, टर्न इंडिकेटर्स, टेल लाइट इत्यादि को शामिल किया है। पहले के मुकाबले बाइक की परफॉर्मेंस भी काफी बेहतर हुई है, सबसे खास बात ये है कि इसका वाइब्रेसन पिछले मॉडल की तुलना में काफी कम हो गया है। जो कि आपको लांग ड्राइव पर आरामदेह सफर का अहसास कराती है।