ब्रिटिश कार मैन्यूफैक्चरर Land Rover ने नए डीजल इंजन और नए फीचर्स के साथ 2017 रेंज रॉवर इवोक (Range Rover Evoque)को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार की कीमत 49.1 लाख से 67.9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक रखी है। नई इवोक लैंड रोवर की भारत में पहली कार होगी जो 2.0 लीटर Ingenium डीजल इंजन से लैस होगी। कंपनी का दावा है कि यह नई जेनरेशन का इंजन है जो पुराने इंजन से 20 किग्रा. हल्का और ज्यादा पावरफुल है। नए रेंज रॉवर इवोक 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन में भी मिलेगी। दोनों ही इंजन 1999 CC वाले हैं और 9-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जुड़े होंगे।
कार का इंजन 177 बीएसपी पावर और 430 Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। कंपनी के मुताबिक कार का माइलेज 15.7 Kmpl है। एक्सटीरियर की बात करें तो 2017 इवोक में LED सिग्नेचर लाइटिंग के साथ अडेप्टिव एलईडी हेडलाइट दी गई है। वहीं इंटीरियर में ऑक्सफोर्ड लेदर सीट, 10 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले, InControl टच प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा, 835 वॉट मेरिडियन सराउंड साउंड सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, InControl ऐप दी गई है।
रेंज रोवर कार के छह वर्जन अभी मार्केट में उपलब्ध है। रेंज रोवर की गाडियों में ‘डिस्कवरी स्पोर्ट्स की शुरुआती कीमत 47.59 लाख रुपए रखी है, वहीं रेंज रोवर स्पोर्ट की कीमत 1.18 करोड़ और सबसे ज्यादा डिमांड वाली रेंज रोवर की कीमत 2.13 करोड़ रुपए है। जेएलआर (जैगुआर लैंड रोवर) इंडिया के प्रेसिडेंट रोहित सूरी ने बताया कि रेंज रोवर इवोक को लॉन्च करने के बाद से ही काफी प्रशंसा मिली थी। अब भारतीय बाजार में इसका नया मॉडल लॉन्च करते हुए काफी खुशी हो रही है।
इस तरह रहेगी 2017 रेंज रोवर इवोक की कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली):
1. रेंज रोवर इवोक 2.0 लीटर (177 hp) डीजल Pure: 49.10 लाख रुपए
2. रेंज रोवर इवोक 2.0 लीटर (177 hp) डीजल SE : 54.20 लाख रुपए
3. रेंज रोवर इवोक 2.0 लीटर (177 hp) डीजल SE Dynamic: 56.30 लाख रुपए
4. रेंज रोवर इवोक 2.0 लीटर (177 hp) डीजल HSE : 59.25 लाख रुपए
5. रेंज रोवर इवोक 2.0 लीटर (177 hp) डीजल HSE Dynamic: 64.65 लाख रुपए
6. रेंज रोवर इवोक 2.0 लीटर (177 hp) डीजल HSE Dynamic Ember Edition: 67.90 लाख रुपए