Honda Cars भारत के घरेलू मार्केट में अपनी नई मिड साइज एसयूवी को 2023 की तीसरी तिमाही में लॉन्च करने वाली है ताकि दिवाली के फेस्टिव सीजन के दौरान इस सेगमेंट में अपनी पकड़ को मजबूत किया जा सके। होंडा की इस नई एसयूवी का टीजर कुछ समय पहले ही सामने आया था लेकिन अब इसकी तस्वीरें लीक हो गई हैं।
होंडा न्यू मिड साइज एसयूवी (Honda New Mid Size SUV)की तस्वीरें Autocar वेबसाइट से जारी की हैं जिसमें इसके डिजाइन, फीचर्स और एक्सटीरियर की काफी हद तक जानकारी देती हैं।
Honda New Mid Size SUV कैसा होगा डिजाइन और फीचर्स
पूरी तरह से कवर की गई होंडा की नई एसयूवी की लीक इमेज देखने के बाद साफ पता लगता है कि इस एसयूवी में स्लीक हेडलैम्प्स के साथ एक अपराइट नोज और ग्रिल है। यह अपने एशिया और यूरो-स्पेक होंडा एचआर-वी से मिलता जुलते डिजाइन वाली है। SUV में रूफ रेल्स, सनरूफ, और टेलगेट पर लगे स्पॉइलर के साथ स्लोपिंग रूफलाइन भी है। टेल लाइट्स पिछले साल इंडोनेशिया में सामने आई नई-जेन डब्ल्यूआर-वी के समान दिखती हैं। इसमें बड़े, मल्टी-स्पोक व्हील्स, और व्हील आर्च के लिए शार्प, लगभग चौकोर डिजाइन है।
फीचर्स की बात करें तो इस होंडा एसयूवी में 360-डिग्री कैमरा या ब्रांड की लेन वॉच सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, लेवल 2 ADAS, ऑटो हेड लाइट्स, 6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स को दिए जाने की उम्मीद है।
Honda New Mid Size SUV कैसा हो सकता है इंजन और ट्रांसमिशन
अपकमिंग Honda मिड साइज SUV में कंपनी पांचवी पीढ़ी की होंडा सिटी के इंजन को साझा करने वाली है। यह इंजन 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 121 bhp की पावर जनरेट करेगा। इस एसयूवी के साथ कंपनी 1.5-लीटर स्ट्रांग-हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन भी देगी। गियरबॉक्स विकल्पों में 1.5-पेट्रोल के लिए 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी और मजबूत हाइब्रिड के लिए ईसीवीटी शामिल होंगे।
Honda New Mid Size SUV कीमत क्या हो सकता है
होंडा की नई मिड साइज एसयूवी की कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से अभी कोई घोषणा नहीं की गई है मगर रिपोर्ट्स के मुताबिक, होंडा एसयूवी को 10 से 15 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।
Honda New Mid Size SUV किसके साथ होगा मुकाबला
होंडा की नई मिड साइज एसयूवी के लिए इस सेगमेंट में जगह बनाना आसान नहीं होगा क्योंकि लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), किआ सेल्टोस (Kia Seltos), फॉक्सवैगन टाइगुन (Volkswagen Taigun), मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) और टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder) जैसी पॉपुलर एसयूवी के साथ होना तय है।
