Good News For Middle Class tax Relief: कनाडा ने अपने मिडिल क्लास नागरिकों को बड़ी राहत देते हुए टैक्स में राहत दे दी है। कनाडा ने लगभग 22 मिलियन कनाडाई लोगों के लिए टैक्स में राहत की घोषणा की है, जिससे 2026 में दो आय वाले परिवारों (two-income families) को हर साल 840 डॉलर तक की बचत होगी। एक बार अधिनियमित होने के बाद, 1 जुलाई, 2025 से सबसे कम सीमांत व्यक्तिगत आयकर दर (lowest marginal personal income tax rate) 15% से घटाकर 14% कर दी जाएगी।
टैक्स रिलीफ के लिए किए गए इन उपायों से मध्यवर्गीय कनाडाई लोगों के लिए 2025-26 से शुरू होने वाली पांच साल की अवधि में टैक्स में लगभग 27 बिलियन डॉलर की बचत होने का अनुमान है।
बता दें कि कनाडा में सालाना आधार पर इनकम की जानकारी देनी होती है और इसी हिसाब से टैक्स कैलकुलेट होता है। साल के आधे समय में लागू होने वाली न्यूनतम टैक्स रेट में एक प्रतिशत-अंक की कटौती को लागू करने के लिए, 2025 के लिए पूरे साल की टैक्स रेट 14.5 प्रतिशत होगी, और 2026 और आगे के टैक्स ईयर के लिए पूरे साल टैक्स की दर 14 प्रतिशत होगी।
गौर करने वाली बात है कि कनाडा में 15 लाख से ज्यादा भारतीय रहते हैं। 2024 में, कनाडा ने 3,74,832 नए नागरिकों का स्वागत किया, जिनमें से अधिकांश भारतीय नागरिक थे।
कनाडा राजस्व एजेंसी (Canada Revenue Agency) जुलाई-दिसंबर 2025 की अवधि के लिए अपनी सोर्स डिडक्शन टेबल को रिवाइज करेगी, जिससे वेतन प्रशासकों (pay administrators) को 1 जुलाई से कर कटौती को कम करने की अनुमति मिलेगी।
इसका मतलब यह है कि 1 जुलाई से प्रभावी, रोजगार आय (employment income ) और सोर्स डिडक्शन के अधीन अन्य आय वाले व्यक्तियों पर 14 प्रतिशत टैक्स रोका जा सकता है। नहीं तो लोगों को टैक्स में राहत तब होगी जब वे 2026 में अपना 2025 का टैक्स रिटर्न फाइल करेंगे।
टैक्स रिलीफ का बड़ा हिस्सा उन लोगों को दिया जाएगा जिनकी इनकम दो सबसे कम टैक्स ब्रैकेट में है (यानी, जिनकी टैक्सेबल इनकम 2025 में $114,750 से कम है), जिसमें पहले ब्रैकेट ($57,375 और 2025 में कम) में लगभग आधे लोग शामिल हैं।
अधिकतर नॉन-रिफंडेबल टैक्स क्रेडिट पर लागू होने वाली दर न्यूनतम व्यक्तिगत इनकम टैक्स रेट के समान ही रहेगी।
वित्त मंत्री ने कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच टैरिफ विवाद से प्रभावित कनाडाई व्यवसायों और संस्थाओं के लिए नए उपायों की भी घोषणा की। इन उपायों में कनाडा के उत्पादों पर अमेरिका द्वारा लगाए गए अनुचित टैरिफ के जवाब में कनाडा द्वारा घोषित कुछ जवाबी टैरिफ में छूट शामिल है।