Nirmala Sitharaman Budget Saree: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का आम बजट पेश करने जा रही हैं। अब उस बजट से तो लोगों को खास उम्मीद है ही, उनकी तरफ से जो साड़ी पहनी गई है, उसकी चर्चा भी तेज हो गई है। इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्रीम कलर की साड़ी पहनी है, उस पर लाल रंग का बॉर्डर है और कुछ एम्ब्रॉयडरी भी देखने को मिल रही है। अब बताया जा रहा है कि वित्त मंत्री ने जो साड़ी पहनी है, उसका सीधा कनेक्शन पद्म विजेता दुलारी देवी से है।

निर्मला की साड़ी की कहानी

असल में दुलारी देवी ने मधुबनी आर्ट में काफी काम किया है, जब 2021 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उनसे मुलाकात की थी, उन्हें तोहफे मेंं दुलारी देवी से एक खूबसूरत साड़ी मिली, उस साड़ी पर मधुबनी आर्ट का बेहतरीन काम देखने को मिला। तब दुलारी ने ही वित्त मंत्री से अपील की थी कि वे इस साड़ी को बजट पेश करने के दौरान पहनें।

बजट की कोई खबर नहीं होगी मिस, यहां क्लिक करें

वैसे जानकारी के लिए बता दें कि जब भी बजट पेश किया जाता है, निर्मला सीतारमण की साड़ी का विश्लेषण भी हर बार हुआ है। जिस रंग की साड़ी वे पहनती हैं, माना जाता है कि उस रंग से जुड़ी विशेषता का जिक्र बजट में भी हो सकता है। अब इस बार क्योंकि उन्होंने क्रीम कलर की साड़ी पहनी है, लाल रंग का भी इस्तेमाल हुआ है, अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं।

इस बार के बजट की बात करें तो वित्त मंत्री के सामने पांच बड़ी चुनौतियां हैं। वो पांच चुनौतियां कुछ इस प्रकार हैं- महंगाई, वृद्धि दर में सुस्ती, रोजगार वेतन में धीमी वृद्धि, आयकर में छूट, विकास दर को बढ़ाना।