देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना आठवां बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने पीएम धन-धान्य कृषि योजना का ऐलान किया है। इसके तहत 100 जिलों को कवर किया जाएगा, जहां पर उत्पादन कम है। केंद्र सरकार की इस योजना से 1 करोड़ 70 लाख किसानों को सीधा फायदा होगा।

पीएम धन-धान्य कृषि योजना का हुआ ऐलान

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, “केंद्र सरकार राज्यों के साथ मिलकर ये योजना चलाएगी। गरीब, महिला, किसानों और युवाओं की बेहतरी पर हमारा फोकस रहेगा। फार्म ग्रोथ, मैन्युफैक्चरिंग और ग्रामीण विकास पर ध्यान दिया जा रहा है। फाइनेंशियल सेक्टर में सुधार पर भी हम ध्यान देंगे। किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर अब 5 लाख की गई है।”

बिहार के मखाना किसानों को मिली बड़ी सौगात

निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस बजट का मकसद परिवर्तनकारी सुधारों को आगे बढ़ाना है। वित्त मंत्री ने बिहार के मखाना किसानों को बड़ी सौगात दी है। निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि बिहार में मखाना बोर्ड बनाया जाएगा और इसमें मखाना के उत्पादन से लेकर इसकी मार्केटिंग तक को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस काम में लगे लोगों को एफपीओ के रूप में संगठित किया जाएगा।

बजट 2025 में किसानों को क्या मिला? यहां जानिए बड़ी बातें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए सरकार ने पूर्वी क्षेत्र में बंद पड़े 3 यूरिया प्लांट्स को फिर से खोला है। यूरिया आपूर्ति को बढ़ाने के लिए असम के नामरूप में 12.7 लाख मीट्रिक टन की वार्षिक क्षमता वाला एक संयंत्र स्थापित किया जाएगा।”

मछली पालन को मिला बढ़ावा

वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान कहा कि मछली पालन में भारत दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है। उन्होंने कहा, “60 हजार करोड़ का मार्केट है। अंडमान, निकोबार और गहरे समुद्र में मछली पकड़ने को बढ़ावा देगी। कपास उत्पादकता मिशन के तहत उत्पादकता में पर्याप्त बढ़ोतरी होगी और कपास के लंबे रेशे वाली किस्मों को बढ़ावा दिया जाएगा। किसानों की आमदनी को बढ़त मिलेगी।”