केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2025 को बजट पेश करेंगी। अब बजट से बैंक कर्मचारियों को राहत मिलने की उम्मीद दिखाई दे रही है। दरअसल बैंक कर्मचारी 5-डे वर्किंग की मांग कर रहे हैं। 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जब बजट पेश करेंगी और इसी बजट के दौरान वह बैंक कर्मचारियों की छुट्टी को लेकर घोषणा कर सकती हैं। बैंक कर्मचारी और संगठन काफी लंबे समय से 5-डे वर्किंग की मांग कर रहे हैं।
40 मिनट करना होगा एक्स्ट्रा काम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगर सरकार ऐसा करती है तो बैंकों में रोजाना 40 मिनट एक्स्ट्रा काम करना होगा। हालांकि इसके बाद हर शनिवार और रविवार को बैंक ब्रांच बंद रहेंगे। बता दें कि अभी तक बैंकों में पहले और तीसरे शनिवार को काम होता है जबकि दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है।
बैंक कर्मचारी संगठन आरबीआई और सरकार के अधिकारियों के बीच इसको लेकर कई बार चर्चा हो चुकी है। हालांकि अभी तक आरबीआई और सरकार की ओर से मंजूरी नहीं मिली है। इंडियन बैंक एसोसिएशन और वित्त मंत्रालय के बीच भी सहमति बन चुकी है। अब यह पूरा मामला आरबीआई और सरकार के पास है।
जानें अभी क्या है टाइमिंग?
अगर सरकार से फाइव डे वर्किंग के प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है, तो फिर बैंक ब्रांच सुबह 9:45 बजे से खुलने लगेंगे। ये अभी 10 बजे खुलते हैं। वहीं बैंक ब्रांच शाम 5:30 बजे तक चलेंगे। अभी बैंक 5 बजे बंद होते हैं। बता दें कि देश के ज्यादातर बैंक 10 बजे से 5 बजे तक चलते हैं जबकि कुछ बैंक 10 बजे से लेकर 5 बजे तक चलते हैं।
बजट से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आर्थिक सर्वे पेश कर दिया है। आर्थिक सर्वे में वित्त वर्ष 2025-26 में जीडीपी ग्रोथ रेट 6.3 से लेकर 6.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है। बता दें कि आर्थिक सर्वे में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से रोजगार पर पड़ने वाले असर को लेकर चेताया गया है। आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 के अनुसार खुदरा महंगाई वित्त वर्ष 2024 में 5.4% से घटकर अप्रैल-दिसंबर 2024 में 4.9% हो गई है।