Budget 2025: बजट 2025-26 में वित्त मंत्री ने हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में लोगों के लिए बड़ा ऐलान किया है। बजट में वित्त मंत्री ने एक लाख यूनिट्स घर को पूरा करने के लिए 15 हजार करोड़ रुपये का नया स्वामी फंड बनाने की घोषणा की है। सरकार के इस योजना का उद्देश्य उन लोगों के लिए घर खरीदना है जिनके घर का पजेशन अटका हुआ है। इस स्कीम की शुरुआत केंद्र सरकार ने नंबर 2019 में रुके हुए हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए स्वामी नाम से एक फंड की घोषणा की थी।
भारतीय स्टेट बैंक ग्रुप की कंपनी एसबीआई कैप वेंचर्स लिमिटेड इस फंड का प्रबंधन करती है। संसद में पेश किए गए बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहले फंड सफलता के बाद स्वामी फंड-2 का ऐलान किया। अपने भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने बताया कि स्वामी फंड-1 के तहत हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में 50 हजार हाउसिंग यूनिट्स पूरी हो चुकी है और उसके खरीदारों को मकान की चाबियां सौंपी गई है।
ईएमआई के साथ देना पड़ता था किराया
बजट सत्र के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि साल 2025 में 40 हजार यूनिट्स और बनाई जाएंगी। जिससे मध्यम वर्ग के परिवार को मदद मिलेगी। जो परिवारों होम लोन का भुगतान ईएमआई के जरिए कर रहे थे। इसके साथ ही उनको अपने घर का मौजूदा किराया भी देना पड़ रहा था। लेकिन स्वामी फंड-1 के तहत इससे उनको निजात मिली।
रेहड़ी पटरी वालों की बल्ले-बल्ले, क्रेडिट कार्ड से ले सकते हैं 50 हजार तक का लोन
इस सफलता के आधार पर स्वामी फंड-2 का ऐलान किया जा रहा है। इसके तहत सरकार, बैंकों और निजी निवेशकों के योगदान के साथ एक मिश्रित वित्त सुविधा के रूप में इसे स्थापित करेगा। इस योजना के तहत कुल 15 हजार करोड़ रुपये के फंड का लक्ष्य रखा गया है। इस फंड के जरिए एक लाख यूनिट्स को तेजी से पूरा करना है।
12 लाख तक की आय वालों के लिए बड़ा ऐलान
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने 12 लाख रुपये तक की आय वालों के लिए बड़ी राहत दी। निर्मला सीतारमण ऐलान किया कि सभी करदाताओं को लाभ पहुंचाने के लिए बोर्ड भर में स्लैब और दरें बदली जा रही हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस प्रकार टैक्स दर संरचनाओं को संशोधित करने का प्रस्ताव किया है। इस प्रस्ताव में पुराने टैक्स स्लैंब के तहत 0 से 4 लाख रुपये पर जीरो परसेंट, 4 लाख रुपये से 8 लाख रुपये में 5%, 8 लाख रुपये से 12 लाख रुपये में 10% तथा 12 रुपये लाख से 16 लाख रुपये 15% टैक्स देना होगा।