सोमवार (22 जुलाई 2024) से संसद में बजट सत्र की शुरुआत होगी। और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई (मंगलवार) को मोदी सरकार 3.0 का पहला आम बजट पेश करेंगी। बजट सत्र 12 अगस्त 2024 तक चलेगा। 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 25 जून 2024 से 4 जुलाई के बीच चला था। मोदी सरकार के लगातार तीसरी बार सत्ता में आने के बाद आ रहे इस बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं। चलिए आपको बताते हैं कि बजट कब है और वित्त मंत्री इसे किस समय संसद पटल पर रखेंगी।
बजट 2024 की तारीख और समय: Budget 2024 Date And Time
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को सुबह 11 बजे संसद के निचले सदन लोकसभा में बजट 2024-25 पेश करेंगी। गौर करने वाली बात है कि निर्मला सीतारमण का यह लगातार सातवां बजट होगा। इससे पहले 1 फरवरी 2024 को उन्होंने अंतरिम बजट पेश किया था। आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों से आम बजट को 1 फरवरी को पेश किया जाता रहा है लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव होने के चलते अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश किया गया था और अब सरकार बनने के बाद पूर्ण बजट लाया जा रहा है।
Budget 2024: नई ट्रेनें मिलेंगी या नहीं, किराया बढ़ेगा या घटेगा? यहां जानिए 13 सवालों के जवाब
बता दें कि निर्मला सीतारमण के नाम पर सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड भी है। साल 2020 में उन्होंने लगातार 2 घंटे और 40 मिनट तक बजट पेश किया था। जबकि फरवरी 2024 में पेश हुआ अंतरिम बजट भाषण 56 मिनट का था जो उनकी सबसे कम अवधि वाली बजट स्पीच है।
गौर करने वाली बात है कि साल 2019 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्पीच के लिए ट्रेडिशनल बजट ब्रीफकेस की जगब ‘बही-खाता’ की जिस पर राष्ट्रीय प्रतीक बना होता है। और दूसरे दस्तावेज एक टैबलेट में रहते हैं।