बजट २०२० डेट एंड टाइम: आम बजट 2020 का इंतजार जल्दी ही खत्म होने वाला है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को संसद में बजट पेश करेंगी। फाइनेंशियल ईयर 2015-16 के बाद यह पहला मौका होगा, जब आम बजट शनिवार के दिन पेश किया जाएगा। 1 फरवरी को बजट से पहले 31 जनवरी को आर्थिक सर्वे आएगा।

पहले बजट फरवरी के आखिरी सप्ताह में पेश किया जाता था, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में इसे 1 फरवरी करने का फैसला लिया। तब से यह एक नई परंपरा बन गया है और बजट 1 फरवरी को ही पेश किया जा रहा है।

बजट की तारीख को पहले करने को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार का तर्क था कि इससे पूरी प्रक्रिया 31 मार्च तक समाप्त हो सकेगी और 1 अप्रैल से यानी नए वित्त वर्ष से बजट का उपयोग शुरू किया जा सकेगा।

बजट 2020: जानें, तारीख और समय

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को ठीक 11 बजे संसद में अपना बजट भाषण शुरू करेंगी।
  • बजट सत्र दो चरणों में आयोजित हो रहा है। पहले राउंड में 31 जनवरी से 11 फरवरी तक बजट सत्र होगा और फिर 2 मार्च से 3 अप्रैल तक बजट का दूसरा राउंड चलेगा।

बीते साल की शुरुआत तक दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक भारत की इकॉनमी इन दिनों सुस्ती की मार झेल रही है। मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 4.5 पर्सेंट से भी कम रही। ऐसी स्थिति में सरकार पर एक तरफ आम लोगों के लिए राहत वाला बजट पेश करने की चुनौती है तो दूसरी तरफ देश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देना भी अजेंडे में होगा।