Budget 2020 Income Tax Expectations: बजट 2020 से हर किसी की अपनी उम्मीदें हैं। सैलरीड क्लास को एक तरफ आयकर में छूट की आस है तो कारोबारी जगत कॉर्पोरेट टैक्स में कुछ राहत की उम्मीद में है। इन सबके बीच बीते कुछ सालों में भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देने में महत्वपूर्ण रहे स्टार्टअप्स को भी सरकार से तमाम उम्मीदें हैं। आइए जानते हैं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट से स्टार्टअप्स को हैं क्या उम्मीदें…
स्टार्टअप इंडिया स्कीम शुरू करने वाली मोदी सरकार के इस बजट से युवा उद्यमियों को उम्मीद है कि सरकार टैक्स की प्रक्रिया को आसान करेगी। स्टार्टअप्स की सबसे बड़ी उम्मीद ESOPs (एंप्लॉयी स्टॉक ओनरशिप प्लान) पर टैक्स में छूट को लेकर है।
स्किल्ड वर्कफोर्स को लुभाने के लिए स्टार्टअप्स के पास ESOPs सबसे बेहतर विकल्पों में से एक है। खासतौर पर कैश के संकट से जूझ रहे स्टार्टअप्स के लिए यह बेहद मददगार हो सकता है। खासतौर पर शुरुआती दौर में स्टार्टअप्स के लिए टैक्स में यह छूट कारगर हो सकती है।
स्किल्ड लेबर को साथ लाने के अलावा स्टार्टअप्स के सामने दूसरी बड़ी चुनौती निवेश को लेकर होती है। स्टार्टअप्स को इस मसले पर राहत के लिए जीएसटी में कटौती की उम्मीद है। इससे भारत एक निवेश हब के तौर पर उभर सकता है और स्टार्टअप्स को फंडिंग हासिल करने में मदद मिलेगी।
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी खुद स्टार्टअप इंडिया प्रोग्राम का जमकर प्रचार करते रहे हैं। ऐसे में स्टार्टअप्स को उम्मीद है कि सरकार टैक्स में छूट जैसे मसलों पर बजट में उनकी मदद करेगी। बीते कुछ सालों में देश में स्टार्टअप्स के घाटे में जाने या फिर उनके कारोबार समेटने के भी काफी मामले सामने आए हैं, ऐसे में स्थिति को सुधारने के लिए सरकार की ओर से स्टार्टअप्स के लिए कुछ इन्सेंटिव्स की घोषणा की जा सकती है।
