मुंबई। वैश्विक बाजार में तेजी के रूख के बीच विदेशी कोषों एवं निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की खरीद बढ़ाए जाने से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 312 अंक मजबूत हो गया।
बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 में पिछले तीन सत्रों के दौरान 383 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी, जो आज के शुरुआती कारोबार में 312.81 अंक अथवा 1.19 फीसद के सुधार के साथ 26,559.60 अंक पर पहुंच गया।
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 92.65 अंक अथवा 1.18 फीसद बढ़कर 7,935.35 अंक पर पहुंच गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक बाजार में तेजी के रूख के बीच विदेशी कोषों एवं निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की खरीद बढ़ाए जाने से सूचकांक में तेजी आई ।