भारत की IT कंपनी इंफोसिस वित्त वर्ष 2022-23 के लिए शेयरहोल्डर्स को हर शेयर पर 16.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दे रही है। कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 28 अक्टूबर 2022 तय की है, जिसका मतलब है कि इस डेट के इंफोसिस इनवेस्टर्स को अंतरिम डिविडेंड मिलेगा। कंपनी के इस ऐलान के बाद ब्रिटेन के नए PM ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति को 64 करोड़ रुपये की कमाई होगी।
दरअसल, ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति Infosys के को- फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी हैं और इंफोसिस में अक्षता मूर्ति की एक बड़ी हिस्सेदारी है। ऐसे में कंपनी के डेविडेंड जारी करने के बाद अक्षता मूर्ति को एक शेयरहोल्डर के रूप में फायदा होगा। शेयरहोल्डिंंग डाटा के मुताबिक, ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति के पास इंफोसिस के 3,89,57,096 शेयर हैं और उनकी हिस्सेदारी 1.07 प्रतिशत है।
वहीं इंफोसिस प्रत्येक शेयर पर 16.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दे रहा है। यानी कि अक्षता मूर्ति को इंफोसिस से डिविडेंड के रूप में 64,27,92,084 रुपये मिलेंगे। यह जानकारी हाल ही में समाप्त सितंबर 2022 तिमाही के लिए इंफोसिस के शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार है।
इंफोसिस डेविडेंड 2022 रिकॉर्ड डेट डिटेल
डेविडेंड पेमेंट के लिए रिकॉर्ड डेट के बारे में भारतीय स्टॉक मार्केट एक्सचेंजों को जानकारी देते हुए, इंफोसिस लिमिटेड ने कहा कि इंफोसिस लिमिटेड के निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में 16.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया है। 28 अक्टूबर, 2022 को अंतरिम लाभांश के लिए रिकॉर्ड तिथि और 10 नवंबर, 2022 को भुगतान तिथि के रूप में फिक्स किया गया है।
अक्षता के पास भारतीय नागरिक
गौरतलब है कि सुनक जहां एक ब्रिटिश नागरिक हैं, वहीं उनकी पत्नी अक्षता एक भारतीय नागरिक हैं। अक्षता मूर्ति ने लॉस एंजिल्स में फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एंड मर्चेंडाइजिंग से फैशन डिजाइनिंग डिप्लोमा किया है, जिसके बाद डेलॉइट और यूनिलीवर में एक छोटा काम किया। इसके बाद वह स्टैनफोर्ड में एमबीए करने के लिए चली गईं जहां उनकी मुलाकात ऋषि सनक से हुई। दोनों की शादी 2009 में हुई है।