ब्रिटेन में रॉयल मिंट ने असली सोने के का कार्ड जारी करके अपने ग्राहकों का एक नया सेगमेंट तैयार किया है। यहां के लोग अब 18 कैरेट का गोल्ड कार्ड स्वाइप करके पेमेंट कर सकते हैं। सिक्कों को बनाने वाली ब्रिटिश सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी ने इस बहुमूल्य कार्ड को बनाने के लिए मास्टरकार्ड और पेमेंट्स टेक्नोलॉजी फर्म अकम्पिश फाइनैंशल के साथ पार्टनरशिप की है। इच्छुक ग्राहकों को एक कार्ड के लिए तकरीबन 16,85,225 रुपये का भुगतान करना होगा और यदि ग्राहक इसे और अधिक निजी बनाना चाहता है तो इसकी कीमत ज्यादा हो सकती है।
कार्ड की दो किस्में हैं, रोज गोल्ड और येलो गोल्ड। ऐसे केवल पचास लिमिटेड कार्ड बनाए जाएंगे। इसकी प्योरिटी, निष्ठा और दुर्लभता के प्रतीक के रूप में मार्केटिंग की जा रही है। कपंनी अपने कार्डधारकों से वादा करती है कि मास्टरकार्ड वर्ल्ड एलीट खाताधारक के रूप में यह 24 घंटे विश्वसनीय सेवा मुहैया कराता रहेगा। इसकी आधिकारिक वेबसाइट ने कहा कि लग्जरी डेबिट कार्ड को खरीदने वाले को रारिस (Raris), जिसे प्रिमियम अकाउंट माना जाता है, उस तक एक्सेस करने की इजाजत मिल जाएगी।
https://twitter.com/RoyalMintInvest/status/1182611479025065984
रॉयल मिनंट की सीईओ एनी जेसपॉप ने शुक्रवार को जारी अपने बयान में कहा, “रॉयल मिंट लगातार कुछ नया कर रहा है और ब्रिटेन के प्रमुख कीमती धातु समाधान मुहैया कराने के तौर पर पूरी तरह सोने से बने लग्जरी रारिस कार्ड को लॉन्च करने पर बेहद उत्साहित हैं।” रॉयल मिंट की सोने वाला लग्जरी डेबिट कार्ड जारी करने की घोषणा ने काफी लोगों को चकित कर गदिया है। हालांकि, इस लग्जरी सोने के कार्ड को लेकर लोगों के भिन्न-भिन्न मत है। कई लोग इसे अपने साथ रखने को जोखिम मान रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि इसका इस्तेमाल बेवकूफी और पैसे की बर्बादी है। कई तो इसे लेकर व्यग्य से भरी प्रतिक्रिया दी है।
… and they will run off with your card??? https://t.co/By3BTnG4KW
— MsSonicFlare:: Ivo Lukas (@MsSonicFlare) October 12, 2019
एक यूजर ने कहा कि यह पूरे साल की पैसे की सबसे बड़ी बर्बादी है। पता नहीं कौन मुर्ख इसका इस्तेमाल करेगा। भूखे बच्चों को पैसे दान में दे दो, अपने भविष्य में निवेश करो। इस कार्ड को खरीदने के बजाय कुछ और करो। मुर्ख मत बनो।
