देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि भारत की बायो-इकॉनमी पिछले 8 वर्षों में आठ गुना बढ़ी है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत जल्द बायोटेक ग्लोबल इकोसिस्टम के शीर्ष दस देशों में शामिल हो जाएगा। उन्होंने यह बातें बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो 2022 के उद्घाटन के बाद संबोधन के दौरान कहीं। वहीं, उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शायद पीएम मोदी गौतम अडानी के शेयर की बात कर रहे हैं।
पीएम मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर (@Daa_nishwar) ने कहा, “इससे आम आदमी की जिंदगी किस तरह आसान हुई है?” वहीं, एक यूजर (@PhilipKuriakos4) ने कहा, “शायद वह अडानी के शेयर की बात कर रहे हैं।” यूजर (@ChamanVarshney1) ने कहा, ” भारतीय करंसी में इसका डेटा शेयर करें।”
बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो 2022 के कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा, “2014 में हमारे देश में जहां सिर्फ 6 बायो इंक्यूबेटर्स थे, वहीं आज इनकी संख्या बढ़कर 75 हो गई है। 8 साल पहले देश में 10 बायोटेक प्रोडक्ट थे, आज इनकी संख्या 700 से अधिक हो गई है।”
उन्होंने कहा, “हाल में ही हमने पेट्रोल में इथेनॉल की 10 प्रतिशत ब्लेंडिंग का टारगेट हासिल किया है। भारत ने पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल ब्लेंडिंग का टारगेट भी 2030 से 5 साल कम करके 2025 कर लिया है। ये सारे प्रयास बायोटेक के क्षेत्र में रोजगार के भी नए अवसर बनाएंगे।” प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते 8 वर्षों में हमारे देश में स्टार्ट-अप्स की संख्या कुछ सौ से बढ़कर 70 हज़ार तक पहुंच गई है। ये 70 हजार स्टार्ट-अप्स लगभग 60 अलग-अलग इंडस्ट्रीज में बने हैं। इसमें भी 5 हजार से अधिक स्टार्ट अप्स बायोटेक से जुड़े हैं।
पीएम मोदी ने कहा, “बीते वर्षों में हमने अटल इनोवेशन मिशन, मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत जो भी कदम उठाए हैं, उनका भी लाभ बायोटेक सेक्टर को मिला है। स्टार्टअप इंडिया की शुरुआत के बाद हमारे बायोटेक स्टार्टअप्स में निवेश करने वालों की संख्या में 9 गुना की वृद्धि हुई है।”