दौलत के मामले में अडानी समूह के मुखिया गौतम अडानी अब किसी भी वक्त रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पछाड़ सकते हैं। हालांकि, कई ऐसे मामले हैं जहां लंबे समय तक मुकेश अंबानी का दबदबा बना रह सकता है। मसलन, मुकेश अंबानी देश के उन अरबपतियों में शुमार हैं जिसने दौलतमंद रईसों की रैंकिंग में टॉप 6 तक जगह बनाई। हालांकि, गौतम अडानी को ये मुकाम हासिल करने में लंबा समय लग सकता है।
अभी कितनी है दौलत: ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी की दौलत 76.3 बिलियन डॉलर है और वह दुनिया के 13वें सबसे अमीर अरबपति हैं। वहीं, बात करें गौतम अडानी की बात करें तो वह 14वें सबसे अमीर रईस हैं। गौतम अडानी की दौलत 67.6 बिलियन डॉलर है। कहने का मतलब ये है कि मुकेश अंबानी के एक कदम पीछे गौतम अडानी हैं। अगर मुकेश अंबानी से आगे गौतम अडानी निकल जाते हैं तो भी उन्हें टॉप 6 तक पहुंचने के लिए 100 बिलियन डॉलर के स्तर को पार करना होगा।
अभी टॉप 6 में कौन-कौन: ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की रैंकिंग में दुनिया के सबसे रईस अमेजन के जेफ बेजोस हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क 163 बिलियन डॉलर दौलत के साथ हैं। इसके अलावा तीसरे स्थान पर बर्नाड अनॉल्ट, चौथे स्थान पर बिल गेट्स, पांचवें स्थान पर मार्क जुकरबर्ग और छठे नंबर पर वॉरेन वफे हैं।
मुकेश अंबानी फिर पकड़ सकते हैं रफ्तार: भले ही अभी मुकेश अंबानी की नेटवर्थ भी कमजोर हुई हो लेकिन आने वाले दिनों में उन्हें बूस्ट मिल सकता है। दरअसल, मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज और सउदी अरामको के बीच हिस्सेदारी बिक्री की डील पर एक बार फिर बातचीत चल रही है। इस डील के पूरा होने के बाद मुकेश अंबानी की दौलत में उछाल आ सकता है।
इसके अलावा रिलायंस रिटेल और फ्यूचर समूह के बीच की डील में अड़ंगे ने भी मुकेश अंबानी के दौलत बूस्ट को प्रभावित किया है। ये डील 24 हजार करोड़ से ज्यादा की है। डील पूरी होने की स्थिति में रिलायंस का रिटेल कारोबार में दबदबा बढ़ेगा। हालांकि, इस डील पर अमेरिका की ई कॉमर्स कंपनी अमेजन को आपत्ति है। अमेजन ने इसके खिलाफ कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया है। (ये पढ़ें-जब जेपी ग्रुप से अचानक टूट गई अनिल अंबानी के कंपनी की डील, बताई थी ये वजह)