दुनिया के सबसे दौलतमंद अरबपति जेफ बेजोस अंतरिक्ष की सैर पर निकलने वाले हैं। हालांकि, इससे पहले कुछ लोग जेफ बेजोस को धरती पर दोबारा नहीं लौटने की सलाह दे रहे हैं। इसके लिए एक अभियान भी चलाया जा रहा है।
क्या है मामला: बीते 7 जून को जेफ बेजोस ने इस बात का ऐलान किया था कि वह अपने भाई मार्क बेजोस के साथ 20 जुलाई को अंतरिक्ष यात्रा पर निकलेंगे। अब ऑनलाइन ऐसी याचिका दायर की गई है, जिसमें जेफ बेजोस को धरती पर लौटने से रोका जा रहा है। मीडिया रिर्पोट के मुताबिक Change.org में याचिका दायर की गई है।
याचिक का टाइटल है, “जेफ बेजोस को धरती पर लौटने की इजाजत नहीं मिले।” इसमें कहा गया है कि धरती पर अरबपतियों को नहीं रहना चाहिए, वे अंतरिक्ष में रह सकते हैं।कुछ हस्ताक्षरकर्ताओं ने कहा कि ये धरती जेफ बेजोस, बिल गेट्स और एलन मस्क जैसे लोगों को नहीं चाहती है।
20 जुलाई को लांचिंग: आपको बता दें कि 20 जुलाई को जेफ बेजोस के स्पेस स्टार्टअप ब्लू ओरिजिन के साथ इस लांचिंग के होने की संभावना है। इसी दिन 1969 में मानव के कदम पहली बार चांद पर पड़े थे। जानकारी के मुताबिक बेजोस अपने भाई और ब्लू ओरिजिन की 2.8 करोड़ डॉलर में नीलाम एक सीट के विजेता के साथ न्यू शेपर्ड अंतरिक्ष यान में 11 मिनट की उड़ान भरेंगे।
फरवरी की शुरुआत में जेफ बेजोस ने कहा था कि वह अन्य कार्यों को अधिक समय देने और अपनी कंपनी ब्लू ओरिजिन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अमेजन के सीईओ के पद को छोड़ना चाहते हैं। आपको बता दें कि अंतरिक्ष की दुनिया में जेफ बेजोस की ब्लू ओरिजिन को एलन मस्क की स्पेसएक्स से टक्कर मिलती है।
कितनी है दौलत: ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की दौलत 200 बिलियन डॉलर है। वह लंबे समय से दुनिया के सबसे अमीर अरबपति बने हुए हैं। दूसरे स्थान पर बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं। फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट लग्जरी गुड्स कंपनी एलवीएमएच (लुई विटन मोएत हेनेसी) के चेयरमैन और सीईओ हैं। (ये पढ़ें-मुकेश अंबानी से ज्यादा है इन दो भाइयों की सैलरी, रिलायंस में मिली है बड़ी जिम्मेदारी)

