बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार में लगे राजनेताओं के बारे में एक के बाद एक विवादित मुद्दे सामने आ रहे हैं। जहां का कभी कोई सांसद शिक्षकों की तुलना कुत्तों से कर डालता है तो कभी कोई संघ के मुखिया को आरक्षण माफ करने के लिए भारत रत्न देने की बात कर जाता है।
हाल ही बिहार के एक और राजनेता के बारे में एक विवादित वीडियो सामने आया है, जिसे यंगस्टर्स सोशल साइट्स पर जमकर शेयर कर रहे हैं।
इस वीडियो में सत्तारूढ़ गठबंधन के एक प्रत्याशी के बारबाला के साथ ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं। एक मिनट से ज्यादा समय के इस वीडियो में प्रत्याशी बार बाला के साथ कुछ तरह की अश्लील हरकत करते भी नजर आ रहे हैं।
ये वीडियो गया जिले के टेकारी विधानसभा क्षेत्र के जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी अभय कुशवाहा का है, जो बारबाला के साथ डांस कर रहे हैं और बाद में अपनी अश्लील हरकतों में इतने रम जाते हैं कि जमीं पर गिंड़ पड़ते हैं।
वीडियो में कुशवाहा कभी बारबाला को अपनी बाहों में भरने की कोशिश करते हैं तो कभी उस पर रुपए लुटाते नजर आते हैं। इस वीडियो को लेकर पार्टी की ओर से अबतक कोई सफाई नहीं दी गई है।
यह वीडियो कब का है, इसका भी खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन वीडियो के वायरल होने के बाद यह कुछवाहा जरूर चर्चा का विषय बन गए हैं। कई लोगों द्वारा यह वीडियो सोशल साइटों पर भी खूब शेयर किया जा रहा है।

