नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लि. :भेल: ने बिजली वितरण प्रणाली संयंत्र स्थापित करने के लिए 359 करोड़ रुपए का अनुबंध हासिल किया है। भेल को यह ठेका एनएमडीसी की छत्तीसगढ़ स्थित इस्पात इकाई के लिए मिला है।

यह ठेका सार्वजनिक क्षेत्र की एनएमडीसी की 30 लाख टन सालाना क्षमता वाले इस्पात कारखाने के लिए है। भेल पहले से ही परियोजना स्थल पर कच्ची सामग्री के प्रबंधन पैकेज पर काम कर रही है।

भेल ने आज बयान में कहा कि यह ठेका 359 करोड़ रुपए का है।

ठेके के तहत कंपनी को बिजली वितरण प्रणाली को पूरी तरह से चालू करके देना है।