Bhavish Aggarwal Net Worth 2024: Ola Electric Mobility का आईपीओ आखिरकार आज (9 अगस्त 2024) को लिस्ट हो गया। लंबे समय से ईवी कंपनी के आईपीओ का इंतजार हो रहा था। शेयर बाजार में ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के आईपीओ की एंट्री हुई और 76 रुपये शेयर लिस्ट हुआ। बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ को ओवरऑल 4 गुना से ज्यादा बोली मिली थी। BSE पर 75.99 रुपये जबकि NSE पर 76 रुपये में ओला आईपीओ का शेयर लिस्ट हुआ और IPO निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन (OLA Elctric Listing Gain) नहीं मिला। फ्लैट लिस्टिंग के बाद ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में तूफानी तेजी आई। कंपनी के शेयरों में आई 17फीसदी की उछाल के बाद शुक्रवार को सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) को सबसे ज्यादा फायदा हुआ और वह भारत के अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो गए।

अरबपतियों की लिस्ट में भाविश अग्रवाल

ओला इलेक्ट्रिक के प्रमोटर भाविश अग्रवाल के पास 1,36,18,76,240 शेयर हैं यानी उनकी कुल हिस्सेदारी 36.94 प्रतिशत है। प्री-लिस्टिंग के समय इनकी वैल्यू 12,104 करोड़ रुपये थी। उन्होंने 37,915,211 ओला इलेक्ट्रिक शेयरों को ऑफर फॉर सेल में 76 रुपये के दाम पर बेचा जिनकी कीमत 288 करोड़ रुपये थी। इसके बाद उनके पास बचे 1,32,39,60,029 शेयरों की कीमत 11,816 करोड़ रुपये थी जिसे इंट्राडे में 89.25 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से आंका गया।

 हॉकी के स्टार गोलकीपर पीआर श्रीजेश हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक, जानें ‘Wall Of India’ की नेट वर्थ

BSE पर ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 91.18 रुपये (OLA Electric Share Price) पर पहुंच गया और अपर सर्किट लग गया। यानी इसमें 20 फीसदी की तेजी आई। अब आईपीओ निवेशक 19.97 फीसदी के मुनाफे में हैं।

ओला इलेक्ट्रिक के IPO को निवेशकों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और यह कुल 4.45 गुना सब्सक्राइब हुआ। इस आईपीओ के तहत कंपनी ने 5500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए हैं।

Neeraj Chopra Net Worth: पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा कितने अमीर? करोड़ों की संपत्ति, नेट वर्थ जान रह जाएंगे दंग

Who is Bhavish Aggarwal: कौन हैं भाविश अग्रवाल?

भाविश अग्रवाल ने दो साल में ही अपनी आईआईटी की नौकरी छोड़ दी। और इसके बाद जोधपुर के अपने IIT के दिनों के दोस्त के साथ कंपनी शुरू करने का फैसला किया। इन दोनों दोस्तों ने Olatrips.com के साथ अपनी जर्नी शुरू की। इस वेबसाइट पर आउटस्टेशन ट्रिप के लिए कैब बुक करने का ऑप्शन मिलता था।

2011 में भाविश अग्रवाल और अंकित भाटी ने मुंबई के पवई में 1BHK ऑफिस से शुरुआत की। जल्द ही उन्होंने अपना ऐप लॉन्च किया और Tiger Global Management से उन्हें 5 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिल गई।

ओला को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में भाविश अग्रवाल ने कड़ी मेहनत की। एक छोटे शहर से आने के बावजूद भाविश की नेट वर्थ फिलहाल 11,700 करोड़ रुपये है। हाल ही में भाविश ने Microsoft Azure के साथ पार्टरनशिप का ऐलान किया था।

कौन है अहमदाबाद का सबसे अमीर शख्स? खड़ी कर दी 17 लाख करोड़ की मल्टीनेशनल कंपनी, 7 लाख करोड़ की नेट वर्थ, जानें क्या करते हैं काम

कैसे आया ओला की शुरुआत का आइडिया?

एक बार भाविश अग्रवाल ने वीकेंड ट्रिप पर दोस्तों के साथ बेंगलुरू से बांदीपुर जाने के लिए कार किराए पर ली। इसके बाद ड्राइवर ने मैसूर में कार रोक दी और ज्यादा पैसे की डिमांड कर डाली। इसके बाद भाविश और उनके दोस्तों को बाकी का सफर बस से तय करना पड़ा। इस निजी अनुभव का फायदा यह हुआ कि भाविश को Ola का आइडिया आया जो अब देश के सबसे बड़े कैब-प्रोवाइडर प्लेटफॉर्म में से एक है।

2017 में हुई थी Ola Electric की शुरुआत

आपको बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की शुरुआत 2017 में हुई। कंपनी ओला फ्यूचरफैक्ट्री (Ola FutureFactory) में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) के साथ-साथ बैटरी पैक, मोटर्स और व्हीकल फ्रेम मैन्युफैक्चर करती है।

वित्तीय वर्ष 2021 में ओला इलेक्ट्रिक को 199.23 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था जो 2022 में 784.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं फाइनेंशियल ईयर 2023 में यह घाटा 1472.08 करोड़ रुपये और 2024 में 1584.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। लेकिन इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू लगातार बढ़ रहा है और यह 267 फीसदी की CAGR से बढ़कर 5243.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।