Ashneer Grover comment on Vinesh Phogat: भारतीय रेसलर विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक के फाइनल मुकाबले से बाहर होने के बाद करोड़ों भारतीय सदमे में हैं। 50 किलोग्राम फीमेल कैटिगिरी में 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के चलते विनेश को पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल मुकाबले में अयोग्य घोषित कर दिया गया। बता दें कि कल (6 अगस्त) को ही विनेश ने अपने क्वार्टरफाइनल और सेमिफाइनल मैच में जबरदस्त जीत हासिल कर इतिहास रच दिया था। लेकिन अब विनेश के साथ-साथ पूरे भारत की गोल्ड मेडल की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। विनेश के अयोग्य साबित होने पर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की टिप्पणियां आ रही हैं। भारत पे (Bharat Pe) के फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने भी विनेश के बाहर होने पर केंद्रीय रेल मंत्री पर निशाना साधा था।

अशनीर ग्रोवर ने X (Twitter) पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Railway Minister Ashwini Vaishnav) के एक ट्वीट को कोट किया है। रेल मंत्री के गोल्ड मेडल पक्का होने की बात पर अब अशनीर ने लिखा है- अपना नहीं – उसका !

Vinesh Phogat vs Manu Bhaker Net Worth: विनेश फोगाट और मनु भाकर के पास है कितनी दौलत? जानें दोनों खिलाड़ियों में कौन ज्यादा अमीर

बता दें कि शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) में जज रह चुके अशनीर ग्रोवर अधिकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखते रहते हैं।

आनंद महिंद्रा ने बताया बुरा सपना

दिग्गज कारोबारी आनंद महिंद्रा ने भी विनेश फोगाट के अयोग्य होने पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने पेरिस ओलंपिक गेम्स में विनेश के बाहर होने की बात को बुरा सपना बताया।

इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन का बयान

इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने बयान में कहा, “भारतीय दल को खेद के साथ महिला कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की खबर साझा करनी पड़ रही है। रात भर टीम ने बेहतरीन प्रयास किया। इसके बावजूद आज सुबह उसका वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम अधिक था। इस समय दल कोई और टिप्पणी नहीं करेगा। भारतीय टीम आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती है। वह आगे की प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं।”