शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम भरा होता है, लेकिन एक अमेरिकी अरबपति निवेशक के अनुसार स्टॉक खरीदने और बेचने के साथ ही इंतजार किया जाए तो अच्छा मुनाफा मिल सकता है। ऐसे में अच्छे शेयर को खरीदने के बाद कुछ दिनों तक इंतजार करने की सलाह दी जाती है। स्टॉक मार्केट में एक ऐसा ही शेयर रहा है, जिसने थोड़े समय के इंतजार में निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे चुका है।
एचएलई ग्लासकोट के शेयर भी इसी में से एक उदाहरण हैं। यह मिड-कैप स्टॉक पिछले 15 वर्षों में लगभग 33 रुपए से बढ़कर 3107 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है, जिससे स्थितिजन्य शेयरधारकों को लगभग 9,300 प्रतिशत का रिटर्न मिला है।
एचएलई ग्लासकोट शेयर हिस्ट्री
बीएसई पर 7,549 रुपए के उच्चतम स्तर पर चढ़ने के बाद, एचएलई ग्लासकोट का शेयर बिकवाली की गर्मी में रहा है। शेयर ने हाल ही में 2,951.30 रुपए का 52-सप्ताह का निचला स्तर बनाया है। इस मिड-कैप स्टॉक ने पिछले एक साल में जीरो रिटर्न दिया है। लेकिन, स्टॉक का अपने स्थितीय शेयरधारकों को शानदार रिटर्न देने का इतिहास रहा है। पिछले 5 वर्षों में, यह मल्टीबैगर स्टॉक 160 रुपए से बढ़कर 3107 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है, इस अवधि में लगभग 1850 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
इसी तरह, पिछले 10 वर्षों में यह स्टॉक लगभग 36 रुपए के स्तर से बढ़कर 3107 रुपए प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गया है, इस अवधि में लगभग 8530 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसी तरह, पिछले 15 वर्षों में यह बीएसई-लिस्टेड स्टॉक लगभग 33 से 3107 रुपए प्रति शेयर लेवल पर पहुंच गया है, इस अवधि में इसने 94 गुना बढ़ोतरी दर्ज की है।
कितना हुआ लाभ
एचएलई ग्लासकोट के शेयर प्राइज हिस्ट्री की बात करें तो अगर एक निवेशक ने एक साल पहले बीएसई लिस्टेड स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज 90,000 रुपए 10,000 रुपए गिरावट के साथ होता है। वहीं अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो आज उसे 19.50 लाख मिलते जबकि पिछले 10 सालों में 86.30 लाख रुपए हो जाते। इसी प्रकार 15 साल पहले इस मल्टीबैगर बीएसई स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज 94 लाख रुपए हो जाता।