Will banks remain open only 5 days a week from April? हाल ही में एक मीडिया हाउस ने यह रिपोर्ट दी थी कि अगले महीने यानी अप्रैल 2025 से बैंकों में 5 दिन कामकाज वाला सिस्टम शुरु हो जाएगा। इस न्यूज रिपोर्ट को लेकर तरह-तरह के अनुमान लगाए गए। ऐसा कथित तौर पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी एक नए नियम के कारण होगा। इस रिपोर्ट ने देशभर में बड़े स्तर पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया है, कई ग्राहक और कर्मचारी सोच रहे हैं कि क्या अगले महीने से बैंक सभी शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे।

हालांकि, Press Information Bureau (PIB) ने इस दावे के तथ्य की जांच करते हुए इसे फर्जी खबर बताया है। पीआईबी फैक्टचेक (PIB Factcheck) के मुताबिक, “लोकमत टाइम्स की एक खबर में दावा किया गया है कि आरबीआई द्वारा जारी नए नियम के बाद अप्रैल से देश भर के बैंक सप्ताह में 5 दिन काम करेंगे। PIBFactCheck: यह दावा फर्जी है। भारतीय रिजर्व बैंक से जुड़ी आधिकारिक जानकारी के लिए यहां जाएं: https://rbi.org.in”

Unified Pension Scheme (UPS): 1 अप्रैल से लागू हो रही नई पेंशन स्कीम, जानें किन सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

मीडिया रिपोर्ट में बैंक ब्रांच के बारे में क्या दावा किया गया है?

लोकमत टाइम्स के अनुसार, आरबीआई का एक रेगुलेटरी फैसला, बैंकिंग ऑपरेशंस को सप्ताह में केवल पांच दिन तक सीमित कर देगा, जिसका मतलब है कि बैंक अब शनिवार को काम नहीं करेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि अप्रैल 2025 से बैंक सरकारी कार्यालयों की तरह शेड्यूल का पालन करेंगे, जहां शनिवार और रविवार को छुट्टी रहती है।

वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया होगा कम? क्या गरीबों को सस्ता टिकट देने पर मोदी सरकार कर रही विचार? जानें डिटेल

क्या RBI ने कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी की है?

भारतीय रिज़र्व बैंक ने अभी तक औपचारिक रूप से यह घोषणा नहीं की है कि बैंक पांच-दिवसीय कार्य-सप्ताह पर स्विच करेंगे। महीने के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को काम करना अभी भी मौजूदा बैंकिंग कार्य पैटर्न का हिस्सा है।

अभी बैंकों में छुट्टियों को लेकर क्या हैं गाइडलाइन्स?

राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों के अलावा, बैंक शाखाएं हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहती हैं। बैंक महीने के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को खुले रहते हैं। रविवार सभी बैंकों के लिए गैर-कार्य दिवस है।