Bank Holidays in September 2024 in India: भारत में साल भर में कई ऐसे दिन होते हैं जब बैंक में अवकाश रहता है। नियमित रविवार और महीने के चौथे शनिवार के अलावा कई ऐसी सरकारी छुट्टी होती हैं जब बैंकों नहीं खुलते हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की लिस्ट के मुताबिक, नेशनल हॉलिडे, राज्य में अवकाश होने या किसी महत्वपूर्ण आकस्मिक जरूरी छुट्टी होने पर बैंक बंद रहते हैं।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के पास Negotiable Instruments Act, Real-Time Gross Settlement (RTGS) holidays के तहत सभी बैंक हॉलिडे को निर्धारित करने का अधिकार है। इसके अलावा आरबीआई यह फैसला कर सकता है कि देशभर में पब्लिक और प्राइवेट बैंक किस दिन बंद रहेंगे और किस दिन खुलेंगे।

Unified Pension Scheme: गुड न्यूज! रेलवे के 1.36 लाख कर्मचारियों को नई यूनिफाइड पेंशन स्कीम से फायदा, चेक करें सारी डिटेल

आरबीआई ने हाल ही में सितंबर 2024 के लिए बैंक हॉलिडे (Bank holidays) की लिस्ट जारी की है। इसके मुताबिक, सितंबर में कुल 15 नॉन-वर्किंग डेज हैं यानी इन दिनों बैकों में काम नहीं होगा। इन छुट्टियों में रीजनल और अलग-अलग सरकारों द्वारा राज्य में घोषित गईं छुट्टियां शामिल हैं। इसके अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार व रविवार का अवकाश भी इनमें शामिल है।

आरबीआई की लिस्ट के मुताबिक, इन नॉन-वर्किंग डेज (गैर-कार्यकारी दिवस) पर बैंकों में कोई काम नहीं होगा यानी कोई फिजिकल फाइनेंशियल सर्विसेज उपलब्ध नहीं रहेंगी। हालांकि, डिजिटल बैंकिंग टेक्नोलॉजीके चलते अब लोगों के लिए छुट्टियों में भी बैंक से जुड़े काम करना आसान हो गया है।

रेलवे का तोहफा! फेस्टिव सीजन से पहले इस रूट पर चलाई स्पेशल ट्रेन, 13000 नई सीटें, चेक करें टाइमिंग, रूट और स्टॉपेज

यही वजह है कि इंटरनेट बैंकिंग और डिजिटल बैंकिंग के चलते लोग आसानी से अपने जरूरी पेमेंट्स, सर्विसेज पूरा कर सकते हैं।

छुट्टी के दिन भी चालू रहने वाली बैंकिंग सेवाएं:
ऑनलाइन बैंकिंग प्लेटफॉर्म्स Online banking platforms
ऑटोमेटेड टेलर मशीन्स Automated Teller Machines (ATMs)
मोबाइल बैंकिंग ऐप्लिकेशन्स Mobile banking applications
बैंक वेबसाइट्स Bank websites

सितंबर 2024 में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक: full list of bank holidays in September 2024

तारीखछुट्टीराज्य
1 सिंतबर (रविवार)नियमित अवकाशदेशभर में छुट्टी
4 सितंबर (बुधवार)तिरुभव तिथि ऑफ श्रीमंता शंकरदेवागुवाहटी
7 सितंबर (शनिवार)गणेश चतुर्थी अहमदाबाद, बेलापुर,बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी समेत देश के अधिकतर राज्यों में छुट्टी
8 सितंबर (रविवार)नियमित अवकाशदेशभर में छुट्टी
14 सितंबर (शनिवार)दूसरा शनिवार/ कर्मा पूजा/फर्स्ट ओणमकोच्चि, तिरुवनंतपुरम समेत देशभर में छुट्टी
15 सितंबर (रविवार)नियमित अवकाशदेशभर में छुट्टी
16 सितंबर (सोमवार) बारावफात (Id-e Milad)देशभर में छुट्टी
17 सितंबर (मंगलवार)मिलाद-उन-नबीगंगटोक और रायपुर
18 सितंबर (बुधवार)पंग-लहबसोल गंगटोक
20 सितंबर (शुक्रवार) ईद-ए-मिलाद-उल-नबी जम्मू और श्रीनगर
21 सितंबर (शनिवार) श्री नारायण गुरु समाधि दिवस कोच्चि और तिरुवनंतपुरम (केरल)
22 सितंबर (रविवार)नियमित अवकाशदेशभर में छुट्टी
23 सितंबर (सोमवार)महाराजा हरिसिंह जी जन्मदिवसजम्मू और श्रीनगर
28 सितंबर (शनिवार)चौथा शनिवारदेशभर में छुट्टी
29 सितंबर (रविवार)नियमित अवकाशदेशभर में छुट्टी