Bank Holidays in December 2023: दिसंबर के महीने में कुल 18 दिनों के लिए देशभर में बैंक बंद रहेंगे। बैंकों में होने वाली ये छुट्टियां हर राज्य में अलग-अलग हैं जबकि कई छुट्टियां एक साथ पूरे देश में एक दिन पड़ रही हैं। इनमें कुछ छुट्टियां राज्यों के त्योहार जबकि कुछ गैजेटेड हॉलिडे (राजकीय अवकाश) के चलते हैं। हालांकि, इस दौरान बैंकों की ऑनलाइन सर्विसेज चालू रहेंगी। अगर आपको भी इस महीने बैंक में कोई जरूरी काम है तो जान लें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के मुताबिक, दिसंबर में किस-किस दिन कहां बैंक बंद रहेंगे।

आपको इस महीने बैंक में काम पड़ने वाला है तो जान लें कि भले ही फिजिकल ब्रांच बंद रहे लेकिन यूपीआई (UPI) और डिजिटल सर्विसेज जैसी मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए आप अपने जरूरी काम निपटा सकेंगे।

1 दिसंबर, शुक्रवार: अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में राज्य उद्धघाटन दिवस/स्वदेशी आस्था दिवस के मौके पर बैंक बंद हैं।
4 दिसंबर, सोमवार: गोवा में सेंट फ्रांसिस जेवियर उत्सव के मौके पर बैंकों में छुट्टी रहेगी।

12 दिसंबर, मंगलवार: 3. पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा के लिए मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
13, 14 दिसंबर (बुधवार, गुरुवार): सिक्किम में बुधवार और गुरुवार को लोसूंग/नामसूंग के मौके पर बैंक हॉलिडे रहेगी।
18 दिसंबर, सोमवार: मेघालय में यू सोसो थाम की डेथ ऐनिवर्सरी के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
19 दिसंबर, मंगलवार: गोवा मुक्ति दिवस के अवसर पर गोवा में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
25 दिसंबर, सोमवार: देशभर में ‘क्रिसमस’ के मौके पर बैंकों में अवकाश रहेगा।
26 दिसंबर, मंगलवार: क्रिसमस सेलिब्रेशन के चलते मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में बैंक नहीं खुलेंगे।
27 दिसंबर, बुधवार: अरुणाचल प्रदेश में क्रिसमस के चलते 27 दिसंबर को भी बैंक बंद रहेंगे।
30 दिसंबर, शनिवार: मेघालय में यू किआंग नांगाबाह के लिए बैंकों की छुट्टी 30 दिसंबर को रहेगा।

इन छुट्टियों के अलावा दिसंबर में 5 रविवार का भी अवकाश रहेगा। और दूसरे व चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। इस हिसाब से देखें तो कुछ राज्यों में कुल 18 दिन के लिए बैंकों की छुट्टी रहेगी। बता दें कि बैंकों में पड़ने वाली ये छुट्टियां आरबीआई के निर्देशानुसार हैं।