February Bank Holidays In India: साल 2024 का दूसरा महीना यानी फरवरी शुरू होने वाला है। February 2024 में बैंकों में भी कई दिन काम नहीं होगा। फरवरी में कुल 11 दिन तक बैंकों में अवकाश रहेगा और इस दौरान बैंक ब्रांच नहीं खुलेंगी। बैकों की 11 दिन की छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार का अवकाश भी शामिल है। हम आपको बता रहे हैं बैंकों में कुल कितने दिन छुट्टी रहेगी।

राम रहीम के पास है करोड़ों की दौलत, नेट वर्थ जान हैरान रह जाएंगे आप

बता दें कि कुछ बैंक हॉलिडे राज्यवार हैं जबकि नेशनल हॉलिडे (National Holiday) पर देशभर के बैंक नहीं खुलेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने छुट्टियों को तीन कैटिगिरी में बांटा हुआ है। इनमें Holiday under the Negotiable Instruments Act; Holidays under Negotiable Instruments Act और Real-Time Gross Settlement Holidays शामिल होती हैं। RBI आधिकारिक तौर पर नोटिफिकेशन जारी कर बैंकों में छुट्टी की जानकारी देती है।

Full list of Bank holidays in February 2024

तारीखअवसरदिन
4 फरवरीनियमित सरकारी छुट्टीरविवार
10 फरवरीमहीने का दूसरा शनिवारशनिवार
11 फरवरीनियमित सरकारी अवकाशरविवार
14 फरवरी (Basant Panchami)बसंत पंचमी/सरस्वती पूजा (अगरतला, भुबनेश्वर, कोलकाता में बैंक बंद)बुधवार
15 फरवरीLui-Ngai-Ni (इंफाल में बंद रहेंगे बैंक)गुरुवार
18 फरवरीनियमित सरकारी अवकाशरविवार
19 फरवरी छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti (बेलापुर, मुंबई, नागपुर में बैंक बंद)सोमवार
20 फरवरीराज्यदिवस (State Day/Statehood Day) ईटानगर में बैंक बंदमंगलवार
24 फरवरीमहीने का चौथा शनिवार (Second Saturday Off)शनिवार
25 फरवरीनियमित सरकारी अवकाशरविवार
26 फरवरीNyokum (ईटानगर में बैंक बंद)सोमवार