Bank Holidays List In December 2024: साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर 2924 में कुल 17 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी। राष्ट्रीय और स्थानीय अवकाश होने के चलते दिसंबर में 31 में से कुल 17 दिन बैंक नहीं खुलेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) अपनी वेबसाइट पर क्षेत्रीय और राष्ट्रीय छुट्टियों की राज्यवार लिस्ट जारी करता है। गौर करने वाली बात है कि इन सरकारी छुट्टियों में रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार को हनो वाला नियमित अवकाश भी शामिल है।

दिसंबर 2024 में बैंकों में छुट्टियां: December bank holidays 2024

दिसंबर में सेंट फ्रांसिस जेवियर पर्व, पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा, यू सोसो थाम की पुण्यतिथि, गोवा मुक्ति दिवस, क्रिसमस की पूर्व संध्या, क्रिसमस, क्रिसमस उत्सव, यू किआंग नांगबाह और नए साल की पूर्व संध्या/लॉसोंग/नामसूंग के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।

अडानी के पास दिल्ली में 400 करोड़ का बंगला, अहमदाबाद में महल जैसा घर, एक दिन में घटे 88726 करोड़

चेक करें दिसंबर में किस राज्य में किस दिन सरकारी छुट्टी…

3 दिसंबर (शुक्रवार): गोवा में सेंट फ्रांसिस जेवियर के पर्व के मौके पर बैंकों में छुट्टी रहेगी।

12 दिसंबर (मंगलवार): पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा के मौके पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।

18 दिसंबर (बुधवार): यू सोसो थाम की पुण्यतिथि के मौके पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।

19 दिसंबर (गुरुवार): गोवा मुक्ति दिवस (Goa Liberation Day) के मौके पर गोवा में बैंक बंद रहेंगे।

24 दिसंबर (गुरुवार): क्रिसमस की पूर्व संध्या के अवसर पर मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।

25 दिसंबर (बुधवार): क्रिसमस के मौके पर देशभर के बैंकों में सरकारी छुट्टी रहेगी।

26 दिसंबर (गुरुवार): क्रिसमस के मौके पर मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।

27 दिसंबर (शुक्रवार): क्रिसमस फेस्टिवल के मौके पर नागालैंड में बैंक बंद रहेंगे।

30 दिसंबर (सोमवार): यू किआंग नंगबाह के मौके पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।

31 दिसंबर (मंगलवार): नए साल की पूर्वसंध्या/लोसोंग/नामसोंग के अवसर पर मिजोरम और सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।

इसके अलावा 1, 8, 15, 22 और 29 दिसंबर (रविवार) को साप्ताहिक छुट्टी होने के चलते बैंकों में छुट्टी रहेगी।

वहीं 14 व 18 दिसंबर को महीने के दूसरे व चौथे शनिवार के चलते नियमित अवकाश रहेगा।

आपने यह खबर तो पढ़ ली, लेकिन क्या आपको पता है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) से जुड़े किसानों के लिए जरूरी अपडेट आया है। अब से हर पीएम किसान का फायदा लेने के लिए लाभार्थी किसानों को कुछ जरूरी पात्रता तुरंत पूरी करनी होंगी। पूरी खबर यहां पढ़ें…