फाइनैंशल ईयर 2017-18 खत्म होने वाला है। सिर्फ 1 दिन और बचा है। आज 30 मार्च है, गुड फ्राइडे है और बैंक की छुट्टी है। अब आप सोच रहे होंगे कि अगर इसी साल में बैंक के साथ कोई काम कराना है तो कैसे करा पाएंगे। हर साल की तरह इस साल 31 मार्च को बैंक बंद नहीं रहेंगे। आप बैंक से संबंधित काम 31 मार्च को कर सकते हैं। अगर आप 31 मार्च को अपने काम नहीं करेंगे तो आपको इसके बाद 2 दिन और इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल 1 अप्रैल को रविवार है। 2 अप्रैल को फाइनैंशल ईयर क्लोजिंग की वजह से बैंक बंद रहेंगे। मतलब अगर आपका कोई काम बाकी है तो 31 मार्च को करा सकते हैं।

29 मार्च को महावीर जयंती थी, इसलिए बैंक बंद थे। आज (30 मार्च) गुड फ्राइडे है, इसलिए बैंकों की छुट्टी है। आपको बता दें कि बैंक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। 31 मार्च को महीने का पांचवां शनिवार है। इसलिए 31 मार्च को बैंक खुलेंगे। आरबीआई ने प्रेस रिलीज में कहा कि सरकार की प्राप्तियों व भुगतानों को सुगम बनाने के मकसद से 31 मार्च को विशेष समाशोधन कार्य का संपादन करने के लिए खास व्यवस्था की गई है। आरबीआई ने कहा, करदाताओं को बड़ी सहूलियत प्रदान करने के मकसद से यह निर्णय लिया गया है कि आरबीआई के कार्यालय और सरकार के बैंक खातों का संचालन करने वाले बैंकों की निर्धारित सभी शाखाओं के काउंटर 31 मार्च को रात आठ बजे तक खुले रहेंगे।

आपको बता दें कि 2 अप्रैल को बैंक पब्लिक का कोई काम नहीं करेंगे। इस दिन बैंक केवल अपनी क्लोजिंग का काम करेंगे। 2 अप्रैल को आरटीजीएस और एनईईएफटी जैसी सर्विस भी काम नहीं करेंगी। 31 मार्च की आधी रात तक इलेक्ट्रॉनिक लेन-देन किया जा सकता है। गौरतलब है कि सोशल मीडिया में ऐसी खबरें आ रही थीं कि बैंक 29 मार्च से 2 अप्रैल तक बंद रहेंगे, लेकिन यह खबरें गलत थीं, क्योंकि बैंक 31 मार्च को पब्लिक का कामकाज करेंगे।