कर्ज संकट से जूझ रहे कारोबारी अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर को बांग्लादेश में एक बड़ा बिजली प्रोजेक्ट मिला है। बांग्लादेश ने रिलायंस पावर से अगले 22 साल तक 718 मेगावॉट बिजली खरीदने का फैसला किया है। कंपनी की ओर से यह जानकारी रविवार को दी गई। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की योजना एक बिलियन डॉलर का निवेश करके बांग्लादेश में ही एक पावर प्लांट लगाना है।
यह प्लांट मेघनाघाट के नारायणगंज में लगाया जाएगा। यह जगह राजधानी ढाका से दक्षिण पूर्व में 20 किमी की दूरी पर है। अंग्रेजी अखबार बिजनेस स्टैंडर्ड के मुताबिक, रॉयटर्स ने इस प्रोजेक्ट की रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी दी है। यह एक कंबाइंड साइकिल पावर प्लांट होगा, जिसका मालिकाना हक रिलायंस के पास ही होगा।
हाल ही में अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी रिलायंस पावर की मुश्किल बढ़ने की खबरें आई थीं। रिलायंस ग्रुप की कंपनियों रिलायंस पॉवर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के ऑडिटर बीएसआर एंड कंपनी ने अपना पद छोड़ दिया था। बीएसआर एंड कंपनी ने इस साल 14 जून को वित्तीय वर्ष 2018-19 की वार्षिक रिपोर्ट का मूल्यांकन करने के बाद आगे अपनी जिम्मेदारी को जारी रखने में असमर्थता जताई थी। ऑडिट रिपोर्ट में ऑडिटर्स ने रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के इंटर-कॉरपोरेट डिपॉजिट को लेकर चिंता जाहिर की थी।
बता दें कि बांग्लादेश ने पिछले हफ्ते ही चीन के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत रिनुएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स तैयार किए जाएंगे। 400 मिलियन डॉलर के निवेश से तैयार होने वाले इन प्रोजेक्ट्स के जरिए 2023 तक 500 मेगावॉट बिजली तैयार की जाएगी। एक्सपर्ट इस डील को बांग्लादेश के एनर्जी सेक्टर में चीन के बढ़ते प्रभाव के तौर पर देख रहे हैं।
बांग्लादेश की फिलहाल पावर कैपिसिटी 20 हजार मेगावॉट से ज्यादा की है। यह देश 2020 तक अपनी 16 करोड़ आबादी को बिजली पहुंचाने के मकसद से काम कर रहा है। सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, देश के ऊर्जा सेक्टर में हाल के सालों में 12.5% की वृद्धि दर्ज की गई है। हालांकि, इसमें रिनुएबल एनर्जी की हिस्सेदारी महज 3 पर्सेंट ही है।
बांग्लादेश में भारत की हाई कमिश्नर रीवा गांगुली दास ने बताया कि देश की इकॉनमी बीते 5 साल में काफी तेजी से बढ़ी है। यह बढ़ोतरी खास तौर पर पावर और एनर्जी सेक्टर में देखी गई है। दास ने बताया कि भारत अपने पड़ोसी मुल्क की विकास यात्रा में सहयोग के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।