Baba Ramdev vs Sadhguru Jaggi Vasudev Vs Sri Sri Ravi Shankar Net Worth: हमारे देश में अकसर ही आध्यात्मिक गुरुओं और बाबाओं की चर्चा होती रहती है। देश में एक से बढ़कर एक रईस बाबा हैं और इनके लाखों-करोड़ों फॉलोअर्स हैं। हाल ही में यूपी के एक स्वयंभू भोले बाबा का नाम सामने आया जिनके सत्संग में कई सौ भक्तों की भगदड़ में मौत हो गई। बाद में पता चला कि भोलेबाबा के पास 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है और उनकी अपनी सिक्यॉरिटी फोर्स है। बाबाओं और उनके साम्राज्य की जानकारी किसी से छिपी नहीं है। देश में कई ऐसे गुरु हैं जिनके पास अकूत दौलत है। आज हम आपको बताएंगे देश के उन बाबाओं के बारे में जिनके फॉलोअर्स के साथ-साथ उनकी दौलत भी करोड़ों में है। चलिए जानते हैं सद्गुरु जग्गी वासुदेव, योग गुरु बाबा रामदेव और श्री श्री रवि शंकर की संपत्ति और नेट वर्थ के बारे में…

बाबा रामदेव की नेट वर्थ: Baba Ramdev Net Worth

बाबा रामदेव को भारत के साथ-साथ विदेशों में भी योग के प्रचार-प्रसार के लिए जाना जाता है। योग के साथ-साथ देश में अपने बिजनेस को भी रामदेव ने बहुत तेजी से फैलाया। हरियाणा के एक किसान परिवार से आने वाले बाबा रामदेव ने लंबे वक्त तक हरिद्वार में योग की शिक्षा दी। इसके बाद पतंजलि योगपीठ, पतंजलि आयुर्वेद और दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट बनाने वाले रामदेव ने अपने सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के साथ मिलकर एक बड़ा बिजनेस एम्पायर खड़ा कर दिया।

Ola Electric: लिस्टिंग के बाद तूफानी हुए ओला शेयर, CEO भाविश अग्रवाल अरबपतियों के क्लब में शामिल, नेट वर्थ जान घूम जाएगा दिमाग

FMCG सेक्टर में कंपनी ने तेजी से अपना कारोबार बढ़ाया और दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की की। कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बाबा रामदेव की नेट वर्थ करीब 1600 करोड़ रुपये है। उनकी इनकम का सबसे बड़ा जरिया रॉयल्टी और FMCG बिजनेस है। साल 2016-17 में पतंजलि का कुल रेवेन्यू 2016-17 में 1.6 बिलियन डॉलर (करीब 10561 करोड़ रुपये) था जो अब बढ़कर 30 हजार करोड़ रुपये के पार जा चुका है। यहां जानें फुल डिटेल्स…

सद्गुरु जग्गी वासुदेव की नेट वर्थ: Sadhguru Jaggi Vasudev Net Worth

TOI के मुताबिक, ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव की नेट वर्थ करीब 18 करोड़ रुपये है। जाने-माने आध्यात्मिक और योगा गुरु जग्गी वासुदेव की गिनती दुनिया के सबसे बड़े बाबाओं में से एक हैं। जग्गी वासुदेव के बड़े साम्राज्य में कई योगा सेंटर, ईकोलॉजिकल प्रोजेक्ट और एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन हैं जिसके चलते वह देश के सबसे प्रभावशाली और ताकतवर लोगों में शुमार हैं। उनके बोलने और प्रवचन देने का अनोखा तरीका ही है जिससे दुनियाभर में उन्होंने अपने फॉलोअर्स बना लिए हैं।

PR Sreejesh Net worth: हॉकी के स्टार गोलकीपर पीआर श्रीजेश हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक, जानें ‘Wall Of India’ की नेट वर्थ

श्री श्री रविशंकर की नेट वर्थ: Sri Sri Ravi Shankar Net Worth

आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन (Art of Living Foundation) के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने कई देशों में अपने लाखों फॉलोअर्स बना लिए हैं। उनके फाउंडेशन के लिए देश और दुनियाभर से फंडिंग मिलती है। अध्यात्म के जरिए लोगों की जिंदगी को और बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे श्री श्री रविशंकर ने 6 साल की उम्र में वैदिक साहित्य पढ़ना शुरू किया था। 151 देशों में 300 मिलियन से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा है। वह आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर, फार्मेसी और कई हेल्थकेयर सेंटर के मालिक हैं।