बीते मंगलवार को योग गुरु रामदेव की Patanjali काफी चर्चा में रही। दरअसल, इस कंपनी के खिलाफ सोशल मीडिया पर #BoycottPatanjali नाम से कैंपेन चलाया गया। इस दौरान सोशल मीडिया पर लोगों ने पतंजलि के प्रोडक्ट और बाबा रामदेव को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए।
हालांकि, इन विवादों के बीच रामदेव की एक अन्य कंपनी रुचि सोया में निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा हुआ है। दरअसल, रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर में मंगलवार को करीब 3 फीसदी की बढ़त रही। कारोबार के अंत में रुचि सोया का शेयर भाव 715 रुपये के स्तर पर रहा। वहीं, मार्केट कैपिटल 21,145 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया। इससे एक दिन पहले यानी 14 दिसंबर यानी सोमवार को शेयर का भाव 700 रुपये पर था।
वहीं, मार्केट कैपिटल भी 21 हजार करोड़ रुपये से नीचे थे। बुधवार की बात करें तो शुरुआती कारोबार में रुचि सोया के शेयर में मामूली गिरावट देखने को मिली है। आपको बता दें कि पतंजलि आयुर्वेद ने पिछले साल रुचि सोया का अधिग्रहण किया था।
इसके लिए पतंजलि ने 4300 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लगाई थी। इसके बाद कंपनी को फिर से जनवरी 2020 में शेयर बाजार में लिस्ट किया गया। यह कंपनियां देश की प्रमुख खाद्य तेल और सोयाबीन उत्पाद कंपनी है। सोयाबीन में इसका न्यूट्रीला ब्रांड काफी लोकप्रिय है।
शहद को लेकर विवादों में पतंजलि: आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से पतंजलि अपने शहद ब्रांड को लेकर विवादों में है। दरअसल, सेंटर फार साइंस एंड एनवायरमेंट ने हाल ही में दावा किया है कि पतंजलि समेत अन्य कई बड़े ब्रांड के शहद में चीनी की मिलावट की जा रही है। हालांकि, इस मामले में पतंजलि की ओर से सफाई भी दी जा चुकी है।