भारतीय शेयर बाजार बीते कुछ दिनों से हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रहा है। शेयर बाजार अपने सबसे शानदार दौर में है लेकिन इस माहौल में भी बाबा रामदेव की कंपनी रुचि सोचा के निवेशकों को झटका लग रहा है।

दरअसल, पिछले एक महीने में रुचि सोया के शेयर की चाल देखें तो बड़ा उतार चढ़ाव आया है। वैसे तो अभी रुचि सोया का शेयर भाव 705 रुपये के पार पहुंच चुका है लेकिन जनवरी के आखिरी हफ्ते में यही 580 रुपये के स्तर तक भी पहुंचा था। कहने का मतलब ये है कि सिर्फ 10 दिन के भीतर शेयर भाव में 120 रुपये से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है।

हालांकि, ये अब भी रुचि सोया के ऑल टाइम हाई शेयर भाव से काफी दूर है। आपको बता दें कि जून 2020 में रुचि सोया का शेयर भाव 1500 रुपये से ज्यादा पर था। वर्तमान में रुचि सोया का मार्केट कैपिटल 21 हजार करोड़ रुपये के करीब है।

शेयर बाजार का हालः शेयर बाजारों में पिछले छह सत्रों से जारी तेजी पर मंगलवार को विराम लग गया और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स एक समय 487 अंक मजबूत होकर 51,835.86 अंक के उच्चतम स्तर तक चला गया था, लेकिन बाद में तेजी बरकरार नहीं रही और अंत में यह 19.69 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,329.08 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 6.50 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 15,109.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह रिकॉर्ड 15,257.10 अंक तक चला गया था। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में महिंद्रा एंड महिंद्रा रही। इसमें करीब चार प्रतिशत की गिरावट आयी।

नुकसान में रहने वाले अन्य शेयरों में बजाज फाइनेंस, आईटीसी, सन फार्मा, बजाज ऑटो, बजाज फिनसर्व और टीसीएस शामिल हैं। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, ओएनजीसी, टाइटन, एल एंड टी और एक्सिस बैंक शामिल हैं।