Ayodhya Ram Mandir Construction Companies: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह होना है। मंदिर निर्माण का कार्य दिन-रात तेजी से जारी है और निर्माण करने वाली कंपनी की कोशिश जल्द से जल्द इसे पूरा करने की है। राम मंदिर बनाने का काम देश की सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनियों में से एक L&T (एलएंडटी) कर रही है। मंदिर निर्माण शुरू होने से लेकर अब तक इस कंपनी के शेयरों का दाम हर दिन नई तेजी छू रहा है।
अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir in Ayodhya) बनने के बाद दुनियाभर से रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। अयोध्या में सबसे बड़ी टेंट सिटी बन रही है जिसका ठेका गुजरात की कंपनी प्रवेग (Praveg) को मिला हुआ है। इस कंपनी के शेयर भी पिछले एक साल में आसमान छू रहे हैं।
L&T के शेयरों में 275 फीसदी तक उछाल
सबसे पहले बात करते हैं एलएंडटी (Larsen and Toubro Ltd) के शेयरों की। पिछले कुछ सप्ताह से शेयर मार्केट में तेजी का सिलसिला जारी है। लेकिन 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होने से लेकर अब तक 12 जनवरी 2024 के दिन इस कंपनी का शेयर 277 फीसदी रिटर्न दे चुका है।
41 महीने पहले 5 अगस्त 2020 को एलएंडटी के एक शेयर का दाम 2100 रुपये था जो अब बढ़कर 3568 रुपये पहुंच गया है। यानी कंपनी में पैसा लगाने वाले निवेशकों ने खूब जमकर पैसा कमाया है।
टेंट सिटी बना रही प्रवेग के शेयरों में तूफानी तेजी
अयोध्या में टेंट सिटी बना रही गुजराती कंपनी प्रवेग की बात करें तो 30 दिसंबर 2022 को इस कंपनी का शेयर 240 रुपये पर था। एक साल में इस कंपनी के शेयर में 390 फीसदी का उछाल आया है। और आज यानी 12 जनवरी 2024 को शेयर 1129 रुपये पर है।