खान क्षेत्र की प्रमुख भारतीय कंपनी अदाणी की ऑस्ट्रेलिया में दुनिया की सबसे बड़ी कोयला खान परियोजना ने एक और अड़चन को पार कर लिया है। एक शीर्ष अदालत ने ऑस्ट्रेलिया के एक पर्यावरण समूह की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें 21.7 अरब डॉलर की इस परियोजना को दी गई मंजूरी को चुनौती दी गई थी। ऑस्ट्रेलियन कन्जर्वेशन फांउडेशन (एसीएफ) ने संघीय अदालत में बहस के दौरान अपना पक्ष रखते हुए कहा कि पूर्व पर्यावरण मंत्री ग्रेग हंट परियोजना को मंजूरी देते समय इस बात पर विचार करने में असफल रहे हैं कि कोयला जलाने और जलवायु प्रदूषण इस ग्रेट बेरियर रीफ को बचाने के वैश्विक दायित्व के अनुकूल रहेगा।

अदाणी समूह ने अदालत के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे एक बार फिर विज्ञान और तथ्यों पर आधारित संघीय पर्यावरण मंजूरी प्रक्रिया को सही साबित किया है। अदाणी की ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड गैलिली बेसिन स्थित कारमाइकल खान को विकसित करने की योजना है। समूह ने कहा है कि अब समय आ गया है कि जो मूल निवासी इन परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के पक्ष में हैं वे आगे आएं और उनकी आवाज सुनी जानी चाहिए। केवल उन लोगों की नहीं जो कि शहर से बाहर के लोग हैं और योजना को आगे बढ़ने से रोक रहे हैं।