भारत में Apple iPhone की पॉपुलारिटी पिछले कुछ सालों में काफी तेजी से बढ़ी है। जिसे लेकर आठ मार्च को एप्‍पल की ओर से इवेंट का आयोजन किया गया है। इसमें iPhone SE 3 और मैकबुक इस तारीख को लॉन्‍च किए जा सकते हैं। वहीं iPhone SE पर भारी डिस्‍काउंट मिल रहा है।

ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट पर इस डिवाइस को 24 फीसद डिस्‍काउंट के साथ ही आप 15 हजार के अतिरिक्‍त छूट ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। इसके अलावा iPhone 11 पर भी आप 4,000 रुपये का इस्‍टेंट डिस्‍काउंट पा सकते हैं। तो आइए जातने है इन फोन को आप कितनी की प्राइज में अपने घर ला सकते हैं।

Apple iPhone SE 2020 डिस्‍काउंट
फ्लिपकार्ट पर 64GB वेरिएंट वाले Apple iPhone SE के रेड कलर वेरिएंट वाले डिवाइस पर अभी 24 फीसद की छूट दी जा रही है, जिसके बाद इस आईफोन की कीमत 30,299 रुपये हो जाती है। इसपर 9,601 रुपये का डिस्‍काउंट है। वहीं इस फोन पर स्‍मार्टफोन एक्‍सचेंज ऑफर्स 14,800 रुपये का है। यानी अगर आप एक्‍सचेंज ऑफर यूज करते हैं तो iPhone SE आपको 15,999 रुपये में मिल जाएगा।

इसके अलावा इस आईफोन पर आपको 5 प्रतिशत छूट के साथ Axis Bank का क्रेडिट कार्ड यूज किया जाता है। साथ ही पेटीएम से ऑडर करने पर 50 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। इसपर Hotstar का सब्‍सक्रिप्‍शन भी फ्री दिया जा रहा है। जबकि फार्मइजी पर 25 फीसद ऑफ भी दिया जाएगा। इसके अलावा 201 बिटक्‍वाइन भी उपलब्‍ध है।

iPhone 11 पर क्‍या ऑफर्स
फ्लिपकार्ट और अमेजन पर iPhone 11 को 49,900 रुपए में बेच रहा है, जो दो साल पुराने iPhone की नई कीमत है। हालाकि इसे आप 4,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ पा सकते हैं। इसपर आप किसी बैंक से क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। अगर आपके पास एसबीआई क्रेडिट कार्ड,( SBI CREDIT CARD) आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड और कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड है, तो आपको iPhone 11 पर 4,000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा।