एक नई रिपोर्ट के अनुसार, Apple ने गेमिंग दिग्गजों के बीच तीसरा सबसे अधिक राजस्व अर्जित करने वाली कंपनी बन चुकी है। वहीं चीन के Tencent पहले नंबर पर और जापान का सोनी दूसरे नंबर पर है। 2021 में 32 बिलियन डॉलर से अधिक के राजस्व के साथ, Tencent को चार्ट में सबसे आगे रखा गया है। कंपनी के पास बाजार में लीग ऑफ लीजेंड्स और PUBG मोबाइल जैसे लोकप्रिय गेमिंग हैं। इस दौरान 18.2 अरब डॉलर के राजस्व के साथ सोनी सूची में दूसरे स्थान पर काबिज है।
लेकिन चकित करने वाली बात यह है कि ऐप्पल माइक्रोसॉफ्ट और यहां तक कि निंटेंडो कंपनियों को राजस्व एकत्रित करने के मामले में पीछे छोड़ चुका है, जिनके पास Xbox कंसोल और स्विच पोर्टेबल गेमिंग कंसोल जैसे हार्ड-कोर गेमिंग प्रोडक्ट होता है। बता दें कि IPhone निर्माता ने गेमिंग सेगमेंट से 15.3 बिलियन डॉलर की कमाई की।
थर्ड पॉर्टी ऐप से की कमाई
Apple के पास iPhone और iPad पर आर्केड प्लेटफॉर्म है लेकिन इससे आगे कुछ नहीं। ऐसे में गेमिंग में कंपनी की अधिकांश कमाई थर्ड-पार्टी ऐप्स के माध्यम से आती है, जिन्हें 15 प्रतिशत कमीशन देना होता है। राजस्व में गिरावट माइक्रोसॉफ्ट और निन्टेंडो को उद्योग में चिप की कमी के कारण बताया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि माइक्रोसॉफ्ट ने 12.9 अरब डॉलर कमाए, जबकि निंटेंडो पिछले साल 8.1 अरब डॉलर के राजस्व के साथ सूची से नीचे था।
इस साल बढ़ सकता है राजस्व
ये आंकड़े 2021 के हैं, लेकिन इस साल उद्योग में तेजी आने के साथ, अन्य कंपनियों के राजस्व में वृद्धि की उम्मीद है क्योंकि उद्योग के लिए मांग और आपूर्ति दोनों बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
भारत में ऐप्पल का व्यापार
भारत में ऐप्पल के कारोबार की बात करें तो देश में कंपनी ने आईफोन 13 लॉन्च कर चुका है और आईफोन 14 पेश करने की तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही कंपनी भारत में ही इन उत्पादों को बनाने के लिए भी प्लानिंग कर रही है। साथ ही आईपैड एयर और एप्पल वाल की भी पेशकश की जा चुकी है और कंपनी तेजी से भारत में अपने कारोबार का विस्तार कर रही है।