वित्त वर्ष 2023 के दूसरी तिमाही यानी कि सितंबर 2022 के अंत तक के जारी हुए आंकड़ों से कई कंपनियों के शेयर उछले हैं, तो वहीं कई कंपनियों के शेयर कीमत में गिरावट आई है। वहीं टायर सेक्टर की बड़ी कंपनी Apollo Tyres के सितंबर तिमाही के मुनाफे में बढ़ोतरी के कारण इसके शेयरों में जबरदस्त उछाल हुआ है। Apollo Tyres के प्रति शेयर की कीमत नए उच्च स्तर पर पहुंच चुकी है।
अपोलो टायर्स ने सोमवार को बीएसई पर 303.40 रुपये के 52 के उच्च स्तर को छुआ है और कंपनी ने इतना मुनाफा दिया है, जो सभी संभावनाओं और उम्मीद से अधिक है। अपोलो टायर्स का नेट प्रॉफिट 11.9 प्रतिशत बढ़कर 194.45 रुपये हुआ है। कम लागत और सभी भौगोलिक क्षेत्रों में अधिक राजस्व के कारण सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट विश्लेषकों के 159 करोड़ रुपये के अनुमान से अधिक है।
वहीं कंपनी ने जून तिमाही के दौरान 190 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। सितंबर तिमाही के दौरान अपोलो टायर्स का राजस्व 17.3 प्रतिशत बढ़कर 5,956 करोड़ रुपये हो चुका है। वहीं अनुमान लगाया जा रहा था कि इसका राजस्व इस तिमाही में 5,749 करोड़ रुपये होगा।
अपोलो टायर्स के अलग-अलग क्षेत्रों में मुनाफा
EBITDA भी 11.6 प्रतिशत बढ़कर 712 करोड़ रुपये हो गया, जो बाजार की 654 करोड़ रुपये की अपेक्षा से अधिक है। अपोलो टायर्स का ऑपरेटिंग मार्जिन एक साल पहले की तिमाही में 12.6 प्रतिशत की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक था। वहीं एशिया प्रशांत, मध्य पूर्व और अफ्रीका क्षेत्र से कंपनी का राजस्व सितंबर तिमाही में बढ़कर 4,282 करोड़ रुपये हुआ है। जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 3,694 करोड़ रुपये था।
अपोलो टायर्स को यूरोप से भी मुनाफा
यूरोप में कंपनी ने सितंबर तिमाही में 1,761 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जबकि एक साल पहले की तिमाही में यह 1,480 करोड़ रुपये था। वहीं Apollo Tyres के शेयर 2 बजे के आसपास 4.68 फीसदी के उछाल के साथ 298.70 रुपये प्रति कीमत पर कारोबार कर रहे थे।
अपोलो टायर्स की शेयर हिस्ट्री
एक महीने पहले इस स्टॉक में पैसा लगाने पर निवेशकों को 8.03 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। वहीं छह महीने पहले इस शेयर में पैसा लगाने वाले निवेशकों को 42 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। जबकि YTD के दौरान इस स्टॉक ने 35.22 फीसदी का रिटर्न दिया है और एक साल में इसने 28.47 फीसदी की छलांग लगाई है।