देश के दिग्गज कारोबारी घराने अंबानी परिवार की बहू टीना अंबानी बारे में कभी बहुत ज्यादा चर्चा नहीं होती। हालांकि एक दौर था, जब आज की शांत टीना अंबानी फिल्म इंडस्ट्री में टीना मुनीम के तौर पर धमाल मचा रही थीं। कहा जाता है कि अनिल अंबानी से शादी के प्रस्ताव को स्वीकार करने के बाद टीना मुनीम ने अपने फिल्मी करियर को छोड़ने का फैसला लिया था। आइए जानते हैं, टीना अंबानी की जिंदगी के रोचक पहलुओं के बारे में…
देस परदेस फिल्म से की थी करियर की शुरुआत: अनिल अंबानी की पत्नी टीना मुनीम ने करीब एक दर्जन सफल फिल्मों में अभिनय किया था। हिट फिल्म देस परदेस से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली टीना मुनीम का फिल्म करियर करीब 12 वर्षों तक चला था। माना जाता है कि अनिल अंबानी से शादी के प्रस्ताव को स्वीकार करने के बाद से उन्होंने फिल्मी दुनिया को छोड़ दिया था। कहा जाता है कि अनिल अंबानी के पिता और रिलायंस समूह की स्थापना करने वाले धीरूभाई अंबानी को टीना मुनीम का फिल्मों में काम करना पसंद नहीं था।
कामकाजी महिला के तौर पर पहचान: टीना मुनीम अपनी जिंदगी में आत्मनिर्भर रही हैं। एक बार दिवंगत फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर ने भी उनकी सराहना करते हुए कहा था कि टीना मुनीम अपने फैसले खुद लेती हैं और कभी भी अपने परिवार पर इसके लिए निर्भर नहीं रहतीं।
अंबानी परिवार पहले नहीं था शादी के लिए राजी: अनिल अंबानी पहली मुलाकात में ही टीना मुनीम को दिल दे बैठे थे। हालांकि शादी के लिए उन्हें 4 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा था क्योंकि उनके पिता धीरूभाई अंबानी इस शादी के लिए राजी नहीं थे। कहा जाता है कि अंबानी फैमिली को टीना मुनीम का फिल्मी दुनिया से जुड़ा अतीत पसंद नहीं था।
कला और संस्कृति में है रुचि: फिल्मी दुनिया में उनके करियर को देखते हुए कहा जा सकता है कि वह कला और संस्कृति में काफी रुचि रखती हैं। वह नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट के एडवाइजरी बोर्ड की सदस्य रह चुकी हैं। यही नहीं Elephanta द्वीप के संरक्षण के लिए वह यूनेस्को और आर्कालियॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के साथ मिलकर काम करती रही हैं।