बीते कुछ सालों से रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन ​अनिल अंबानी कर्ज के जाल में फंसे हैं। अनिल अंबानी की कई कंपनियां बिक्री प्रक्रिया से गुजर रही हैं। अनिल अंबानी के परिवार से जुड़े कई दिलचस्प किस्से हैं। इन्हीं में से एक किस्सा टीना अंबानी से जुड़ा है।

दरअसल, बात साल 2013 की है। इस साल 2 जी स्पेक्ट्रम मामले की सुनवाई चल रही थी। इसी दौरान अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी भी बतौर गवाह कोर्ट में पेश हुई थीं। कोर्ट में टीना अंबानी कई सवालों का जवाब दे रही थीं। टीना अंबानी के अंदाज पर स्पेशल कोर्ट की ओर से कहा गया कि यह अंबानी साहब से तो बेहतर हैं।

जज के इस कॉमेंट पर टीना अंबानी के साथ कोर्ट रूम में बैठा हर शख्स मुस्कुरा उठा। दरअसल, अनिल अंबानी की गवाही से कोर्ट खुश नहीं था। वहीं, अनिल के मुकाबले टीना अंबानी ने कई सवालों के जवाब दिए। इसी वजह से कोर्ट ने टिप्पणी की।

आपको बता दें कि अनिल अंबानी कर्ज के बोझ में दबे हुए हैं। अनिल अंबानी की कई कंपनियां बिक्री की प्रक्रिया से गुजर रही हैं। हाल ही में अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (आरएचएफएल) के कर्ज भुगतान में चूक का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक पंजाब एंड सिंध बैंक के 40 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण के भुगतान में चूक की है।

इस बीच, राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने दोहा बैंक की उस याचिका को सही करार दिया है, जिसमें रिलायंस इंफ्राटेल के वित्तीय ऋणदाताओं को प्राथमिकता के आधार पर भुगतान किए जाने का आग्रह किया गया है।