रिलायंस कम्युनिकेशंस की अनुषंगी कंपनी ग्लोबल क्लाउड एक्सचेंज लिमिटेड (जीसीएक्स) ने अमेरिका में दिवाला प्रक्रिया शुरू करने के लिए आवेदन किया है। जीसीएक्स ने बयान में कहा कि उसने 75 प्रतिशत से अधिक ऋणदाताओं के समर्थन से स्वैच्छिक , चैप्टर 11 के तहत पुनर्गठन शुरू किया है। कंपनी ने कहा , ” जीसीएक्स ने आज पुनर्गठन की घोषणा की है जो कि बॉंड कर्ज को 15 करोड़ डॉलर घटाकर दीर्घकालिक वृद्धि और विकास का समर्थन करेगी। यह प्रक्रिया एक स्थायी पूंजी संचरना की व्यवस्था करेगी। इसमें कार्यशील पूंजी की सुविधा और व्यवसाय को नए हाथों में देना शामिल है। कंपनी ने अमेरिकी दिवाला संहिता के अध्याय 11 के तहत खुद से मामला शुरू किया है। जीसीएक्स रिलायंस कम्युनिकेशंस की अनुषंगी कंपनी है। इसके पास पानी के अंदर 68,000 किलोमीटर से अधिक के मार्ग में फैली निजी केबल प्रणाली है।
बता दें कि अनिल अंबानी की मुश्किलें दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही हैं। अनिल की कंपनी Reliance Naval & Engineering Ltd. पर भी भारी कर्ज का दबाव है और कंपनी नकदी के भीषण संकट से गुजर रही है। हाल ही में कंपनी को दिवालिया घोषित करने संबंधी याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई की। इस याचिका पर सुनवाई के दौरान ही कंपनी ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट का खुलासा कर उक्त जानकारी दी है।
Reliance Naval के सीईओ देबाशीश बीर ने कहा है कि कंपनी नकदी के संकट से गुजर रही है, जिसका असर मौजूदा प्रोजेक्ट्स पर पड़ रहा है, जिससे उनकी समयसीमा में इजाफा हो रहा है और इसके साथ ही कंपनी के ग्राहकों के विश्वास को भी चोट पहुंची है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस नेवल के कर्जदाताओं ने कंपनी के कर्ज भुगतान प्लान को खारिज कर दिया है, जिसके बाद कंपनी के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया शुरू हो सकती है।
(इनपुट भाषा)