कर्ज में डूबे अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल की भी फाइनेंशियल कंडीशन ठीक नहीं है। हालांकि, इसके बावजूद इस कंपनी के निवेशकों को बड़ा फायदा हुआ है।

दरअसल, बीते दो दिन के भीतर रिलायंस कैपिटल के शेयर में करीब 7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर का भाव 5.76 फीसदी बढ़कर 13.58 रुपये के भाव पर आ गया। दो दिन पहले ही शेयर का भाव 10 रुपये से भी कम था। वहीं, मार्केट कैपिटल की बात करें तो बढ़कर 343.18 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है।

आपको बता दें कि रिलायंस कैपिटल पर कुल वित्तीय बोझ 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का है। बीते दिसंबर तिमाही में कंपनी को कुल 4018 करोड़ का घाटा हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का कुल घाटा महज 135 करोड़ रहा था। साल 2019 में केयर रेटिंग एजेंसी ने रिलायंस कैपिटल के 17000 करोड़ कर्ज को ‘D’ ग्रेड डिफॉल्ट में डाल दिया था।

रिलायंस कैपिटल की सब्सिडरी इकाइयां रिलायंस जनरल इंश्योरेंस, रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, रिलायंस सिक्योरिटीज, रिलायंस फाइनेंशियल लि. और रिलायंस ऐसेट रिकंस्ट्रक्शन लिमिटेड हैं। इन कंपनियों में भी हिस्सेदारी बेचकर अनिल अंबानी कर्ज के बोझ को कम करने में जुटे हैं।

आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में भी गिरावट आई थी। इस वजह से निवेशकों को 1.37 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

सेंसेक्स लगातार तीन दिन की तेजी के बाद शुक्रवार को 487.43 अंक यानी 0.95 प्रतिशत गिरकर 50,792.08 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में गिरावट से बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों की कुल बाजार पूंजी 1,37,590.62 करोड़ रुपये घटकर 2,07,89,062.84 करोड़ रुपये रह गई।