Amul Milk Price cut: आमतौर पर दूध के दाम बढ़ने की खबरें लंबे समय से आ रही हैं। लेकिन अब देश के सबसे बड़े डेयरी ब्रैंड अमूल ने महंगाई से राहत देते हुए दूध के दाम कम कर दिए हैं। जी हां, गुजराज में अमूल ने दूध की कीमत में कटौती कर दी है। फिलहाल AMUL ने अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और टी स्पेशल दूध की कीमतें कम की हैं। गौर करने वाली बात है कि पिछले कई सालों से लगातार दूध महंगा होने की ही खबरें आई हैं, लेकिन आज (24 जनवरी 2025) दूध सस्ते होने की खबर से जरूर ग्राहकों को राहत मिलेगी।
उम्मीद है कि अमूल दूध सस्ता होने का असर दूसरी डेयरी कंपनयों पर भी पड़ेगा और उन्हें भी दूध का भाव कम करना हगा। Amul Gold, Amul Taja और Amul Tea Special के 1 लीटर पाउच की कीमत में 1 रुपये की कटौती हुई है।
अमूल दूध का नया रेट
जानकारी के मुताबिक, अमूल डेयरी ने तीन दूध प्रोडक्ट्स- अमूल गोल्ड, अमूल ताजा (Amul Fresh) और टी स्पेशल का रेट 1 रुपये प्रति लीटर कम कर दिया है। अमूल गोल्ड का एक लीटर का पैकेट अब 66 रुपये की जगह 65 रुपये में मिलेगा। वहीं अमूल ताजा दूध अब 54 रुपये की जगह 53 रुपये में खरीदा जा सकेगा। जबकि अमूल टी स्पेशल दूध के एक लीटर पाउच को 62 रुपये की जगह 61 रुपये में लिया जा सकेगा।
अक्षय कुमार की बल्ले-बल्ले! इस प्रॉपर्टी ने करा दी करोड़ों की कमाई, जानें क्या है इसमें खास
जून 2024 में महंगा हुआ था दूध
बता दें कि पिछले साल जून में ही अमूल ने दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया था। इस बढ़ोत्तरी के बाद अमूल गोल्ड के 500ML पैक की कीमत 32 रुपये 33 रुपये हो गई थी। जबकि एक लीटर अमूल गोल्ड का भाव 64 रुपये से 66 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया था। जबकि अमूल ताजा के आधा लीटर पैक के लिए ग्राहकों को 26 की जगह 27 रुपये देने पड़ रहे थे। वहीं अमूल शक्ति के आधा लीटर पैकेट का दाम 29 रुपये से बढ़कर 30 रुपये हो गया था। 3 जून से देशभर में दूध का दाम बढ़ गया था।
मिल्क प्रोडक्ट | पुराना दाम | नया दाम |
अमूल गोल्ड | 66 रुपये | 65 रुपये |
अमूल ताजा | 54 रुपये | 53 रुपये |
अमूल टी स्पेशल | 62 रुपये | 61 रुपये |