Navya Naveli Nanda Net Worth: बॉलीवुड लीजेंड्स अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। IIM Ahmedabad में एडमिशन लेने के बाद नव्या ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की और इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया गया। इसके बाद आईआईएम अहमदाबाद की प्रोफेसर ने ट्रोलर्स का मुंह चुप करा दिया। नव्या को एक्टिंग विरासत में मिली है लेकिन उन्होंने अभी तक इस करियर से दूरी बनाए रखी है। नव्या एक ऐन्टरप्रेन्योर और सोशल वर्कर के तौर पर फिलहाल काम कर रही हैं। 21 साल की उम्र से काम कर रहीं नव्या ने बिजनेस की दुनिया में कई उपलब्धियां हासिल कर ली हैं। और अब प्रतिष्ठित Indian Institute of Management (IIM) Ahmedabad से MBA करके नव्या नंदा अपनी स्किल्स को और बेहतर करने की कोशिश में हैं। आज हम बात करेंगे नव्या के बिजनेस और करियर के बारे में…

IIM Ahmedabad से MBA

नव्या नंदा ने 26 साल की उम्र में IIM Ahmedabad के ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (BPGP) में दाखिला लिया है। गौर करने वाली बात है कि वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किया गया यह एक यूनीक ऑनलाइन कोर्स है। BPGP MBA कोर्स में ऑन-कैंपस सेशन के साथ ऑनलाइन क्लासेज होती हैं और छात्रों को अपने प्रोफेशन के हिसाब से मैनेजेरियल स्किल बढ़ाने की सीख दी जाती है।

8 घंटे में पटना टू दिल्ली! बिहार वालों की बल्ले-बल्ले, 160KM की स्पीड से दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जानें किराया

Navya Naveli Amitabh bachchan

7014 करोड़ के साम्राज्य की उत्तराधिकारी

नव्या नंदा के फैमिली बैकग्राउंड को देखें तो वह करोड़ों के एक विशाल साम्राज्य की उत्तराधिकारी है। उनके पिता निखिल नंदा, Escorts Kubota Limited लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। बता दें कि यह एक लीडिंग इंडियन इंजीनियरिंग कंपनी है। 2021 में इस कंपनी का रेवेन्यू 7014 करोड़ रुपये था। Escorts Kubota एग्रीकल्चर मशीनरी, कंस्ट्रक्शन और रेलवे इक्विमेंट जैसे कई अलग-अलग सेक्टर में काम करती है। इस कंपनी में नव्या के पिता निखिल नंदा की 36.59 प्रतिशत हिस्सेदारी है और उन्हें सालाना 13.1 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है। नव्या ने 21 साल की उम्र में जूनियर मार्केटिंग मैनेजर के तौर पर अपना फैमिली बिजनेस ज्वॉइन किया था और तब से लेकर अब तक वह अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में शामिल रह चुकी हैं।

Navya Naveli nikhil Nanda
Navya Naveli Business

Google के सबसे महंगे और पहले फोल्डेबल फोन की बिक्री भारत में शुरू, जानें डुअल डिस्प्ले वाले Pixel 9 Pro Fold के फीचर्स और कीमत

अलग-अलग बिजनेस वेंचर में नव्या का निवेश

नव्या नंदा ने अपने फैमिली बिजनेस के अलावा भी अपनी स्किल को आजमाया है। वह Aara Health की को-फाउंडर है। खासतौर पर महिलाओं पर फोकस रखने वाली एक हेल्थ टेक कंपनी है जो भारत में महिलाओं को अफॉर्डेबल हेल्थकेयर सॉल्यूशंस ऑफर करती है। इसके अलावा, वह प्रोजेक्ट नवेली (Project Naveli) की फाउंडर भी है। यह एक नॉन-प्रॉफिट ऑर्गनाइज़ेशन है जिसका मुख्य मकसद एजुकेशन, आर्थिक निर्भरता और घरेलू हिंसा के पीड़ितों के लिए सपोर्ट मुहैया करवाकर लैंगिक असमानता के खिलाफ संघर्ष करना है।

मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर में नव्या को उनके पॉप्युलर पॉडकास्ट What The Hell Navya के लिए जाना जाता है। इस पॉडकास्ट में नव्या अपनी मां श्वेता बच्चन और नानी जया बच्चन के साथ अलग-अलग मुद्दों पर खुलकर बातचीत करती हैं और पॉडकास्ट फैंस के बीच यह काफी लोकप्रिय हुआ है।

Navya Naveli Business Ventures

महंगी और आलीशान प्रॉपर्टी व रियल एस्टेट होल्डिंग्स

नव्या नंदा की लाइफस्टाइल में उनके संपन्न बैकग्राउंड की झलक मिलती है। नवंबर 2023 में उनके नाना अमिताभ बच्चन और नानी जया बच्चन ने 50 करोड़ रुपये की कीमत वाला अपना महंगा जुहू स्थित मेंशन ‘प्रतीक्षा’ नव्या की मां यानी श्वेता बच्चन के नाम कर दिया। यह प्रॉपर्टी 17000 स्क्वायर फीट में फैली है और इसके लिए 50.7 लाख रुपये स्टाम्प ड्यूटी लगी थी। इस प्रॉपर्टी के उत्तराधिकारी नव्या और उनके भाई अगस्त्य नंदा हैं।

इसके अलावा उनके पिता निखिल नंदा की दिल्ली और मुंबई में कई दूसरी प्रॉपर्टीज भी हैं जो नव्या को विरासत में मिलने की उम्मीद है।

नव्या नवेली नंदा नेटवर्थ:Navya Naveli Nanda Net Worth

नव्या नंदा के पर्सनल एसेट्स, बिजनेस वेंचर्स और ब्रैंड एंडोर्समेंट मिलाकर देखें तो Economic Times के मुताबिक, नव्या नंदा की नेट वर्थ 16.58 करोड़ रुपये है। दौलत का यह आंकड़ा दिखाता है कि नव्या अपनी कंपनियों को अच्छे से संभाल रही हैं और अलग-अलग बिजनेस व सोशल एक्टिविटीज में वह सफल करियर की तरफ बढ़ रही हैं।