Amazon Great Indian Festival Sale October 2018 Dates: अमेजन इंडिया ने अपनी सालाना त्योहारी सेल, ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ का ऐलान कर दिया है। ये सेल 10 अक्टूबर की रात 12 बजे से शुरू होगी। ये सेल 15 अक्टूबर की रात 11.59 बजे समाप्त होगी। कंपनी ये ये भी कहा है कि उनके प्राइम मेंबर्स इस मेगा सेल का लाभ सेल शुरू होने से पहले उठा सकेंगे। ये सहूलियत उन्हें प्राइम अर्ली एक्सेस प्रोग्राम के तहत दी जाएगी।
सेल में, अमेजन अपने ग्राहको को स्मार्टफोन, होम अप्लायंस, टेलीविजन, रसोई उत्पाद, फैशन, ग्रॉसरी, ब्यूटी, कंज्यूमर इलेक्ट्रानिक्स में भारी छूट देता है। वहीं एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारक 10 फीसदी अतिरिक्त छूट का लाभ ले सकेंगे। वहीं अमेजन पे वैलेट में 3000 या उससे ज्यादा बैलेंस रखने वालों को 300 रुपये का अतिरिक्त बैलेंस उनके वैलेट में दिया जाएगा।
सेल के दौरान अमेजन अपने ग्राहकों को नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी दे रहा है। बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी और एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड धारक ईएमआई विकल्प का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी कुछ स्मार्टफोन में फ्री टोटल डैमेज प्रोटेक्शन भी देगी। हालांकि स्मार्टफोन के नामों का ऐलान अभी नहीं किया गया है।
सेल के दौरान, अमेजन कांटेस्ट भी आयोजित करेगा। इस प्रतियोगिता में ग्राहक पांच लाख रुपये तक के पुरस्कार जीत सकेंगे। इसके अलावा रात 8 बजे से लेकर हर रात 12 बजे तक गोल्डन आवर डील का आयोजन भी किया जाएगा। वहीं एप से खरीददारी करने वाले ग्राहकों को भी 60 फीसदी तक की छूट का लाभ दिया जाएगा। एप से खरीददारी करने वाले ग्राहकों को गिफ्ट कार्ड और 150 रुपये तक के कैशबैक का फायदा भी मिलेगा।
सभी अमेजन स्पीकर सेल की अवधि के दौरान 3500 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकेंगे। वहीं जबरा ओर बोस के एलैक्सा से लैस स्मार्ट स्पीकर पर 60 फीसदी तक की छूट मिलेगी। अमेजन के ग्लोबल स्टोर से भी 40 फीसदी तक की छूट मिलेगी।

