ऑनलाइन खरीदारों के लिए यह अच्छी खबर है। यदि आप अपने घर, ऑफिस या अन्य किसी काम के लिए खरीदारी करने के बारे में सोच रहे हैं तो तैयार हो जाएं। देश की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया दो दिवसीय प्राइम-डे सेल लेकर आ रही है। यह दो दिवसीय सेल 26 जुलाई को शुरू होगी और 27 जुलाई को खत्म हो जाएगी।
अमेजन ने रविवार को कहा कि इस सेल में 2400 से ज्यादा नए उत्पाद लॉन्च होंगे। यह उत्पाद 100 से ज्यादा स्मॉल एंड मीडियम बिजनेस से जुड़े होंगे। इनमें होम एंड किचन, फैशन, ब्यूटी, ज्वैलरी, स्टेशनरी, लॉन एंड गार्डन, ग्रॉसरी और इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े उत्पाद शामिल हैं। अमेजन ने स्टार्टअप्स और उभरते ब्रांड के उत्पादों को ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए एक ग्लोबल कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम के तहत 800 से ज्यादा स्टार्टअप्स और ब्रांड जुड़े हैं जो अमेजन प्लेटफॉर्म पर अपने उत्पाद लॉन्च करते हैं।
मोबाइल और एसेसरीज पर 40% तक की छूट मिलेगी: दो दिवसीय प्राइम-डे सेल में मोबाइल और इससे जुड़ी एसेसरीज खरीदने पर 40% तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा ग्राहक एक्सचेंज ऑफर के साथ अपने पुराने मोबाइल को बदलकर नया मोबाइल ले सकते हैं। सेल में ग्राहकों को नो-कॉस्ट ईएमआई जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। इस सेल में वनप्लस, रेडमी, सैमसंग, रियलमी, टेक्नो जैसी कंपनियों के मोबाइल्स के नए मॉडल और एसेसरीज भी लॉन्च होगी।
इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर 60% तक की छूट: 2020 की प्राइम-डे सेल में वर्क फ्रॉम होम के कारण होम ऑफिस से जुड़ी एसेसरीज की जबरदस्त बिक्री हुई थी। अभी अधिकांश कंपनियां अपने कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम करा रही हैं। इसको देखते हुए इस प्राइम-डे सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स और इससे जुड़ी एसेसरीज पर 60% तक की छूट दी जाएगी। टीवी एंड अप्लायंसेज पर 65% तक की छूट ऑफर की जाएगी। वहीं, होम और किचेन से जुड़े उत्पादों पर 70% तक की छूट दी जाएगी। फैशन से जुड़े उत्पादों पर 80% तक की छूट दी जाएगी।
एचडीएफसी के कार्ड से खरीदारी पर मिलेगा 10% डिस्काउंट: अमेजन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, प्राइम-डे सेल में एचडीएफसी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर ग्राहकों को 10% का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा ग्राहक ईएमआई सुविधा का लाभ भी ले सकेंगे। इस सेल में अमेजन के प्राइम ग्राहकों के पास कैशबैक और अन्य रिवॉर्ड पाने का मौका भी रहेगा। छोटे कारोबारियों से खरीदारी पर ग्राहकों को 10% का कैशबैक मिलेगा। हालांकि, यह 150 रुपए से अधिक नहीं होगा।