रक्षाबंधन के बाद और 15 अगस्त से पहले अमेजन ग्रेट इंडियन सेल लेकर आ रहा है। इसमें अमेजन डिस्काउंट, कैशबैक आदि ऑफर देगा। अमेजन की ग्रेट इंडियन सेल की तारीख तय हो गई हैं। यह सेल 9 अगस्त रात 12 बजे से शुरू होगी और 12 अगस्त रात 11:59 बजे तक चलेगी। इस सेल के दौरान अमेजन के प्राइम मेंबर्स को इस सेल में जल्दी एक्सेस करने का मौका मिलेगा। आइये जानते हैं अमेजन की सेल में क्या खास मिलने वाला है। अमेजन पर ग्रेट इंडियन सेल के दौरान अमेजन पे बैलेंस से शॉपिंग करने पर 15 फीसदी कैशबैक मिलेगा। यह कैशबैक अधिकतम 300 रुपये होगा। इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर भी कैशबैक मिलेगा। एसबीआई यूजर्स को मोबाइल ऐप से शॉपिंग करने पर 15 फीसदी और वेबसाइट से शॉपिंग करने पर 10 फीसदी कैशबैक मिलेगा।
अमेजन के मुताबिक सभी ईमेल गिफ्ट कार्ड्स पर 5 फीसदी का कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा बुक माय शो, क्लियरट्रिप और पेंटालून्स के गिप्ट कार्ड्स पर 20 फीसदी तक का कैशबैक मिल सकता है। अमेजन द ग्रेट इंडियन सेल के दौरान एप्पल, वन प्लस, सैमसंग, यूसीबी, प्यूमा, एडिदास, रेंगलर, टाइटन, मार्क्स एंड स्पेसर, अमेरिकन टूरिस्टर, वेरो मोडा, बीपीएल, माइक्रोमेक्स, टीसीएल, लेनेवो, एचपी, बोस, डी-डेकोर और मैकेफी जैसे ब्रांड्स पर डिस्काउंट मिलेगा।
इसके अलावा अमेजन ‘अमेजन पे बैलेंस’ भी देगा। अमेजन पे बेलेंस अपैरल, स्टोरेज और होम सेक्शन से शॉपिंग करने पर मिलेगा। इसमें 10 से लेकर 15 फीसदी तक अमेजन पे बैलेंस कैशबैक के रूप में मिलेगा। अगर यूजर अमेजन पे बैलेंस से शॉपिंग करते हैं तो उनको पैमेंट करने में भी आसानी होगी। इसके साथ ही कैशबैक भी तुरंत आ जाएगा। इसके अलावा जो यूजर अमेजन एप से शॉपिंग करेंगे उन्हें goomo.com की तरफ से बाली का पैकेज मिल सकता है।
गौरतलब है कि नोकिया 6 स्मार्टफोन की सेल अमेजन पर 23 अगस्त से शुरू होगी। इसेक साथ अमेजन के प्राइम मेंबर्स को 1,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। कैशबैक अमेजन पे बैलेंस के रूप में मिलेगा। इसके अलावा मेक माय ट्रिप की तरफ से 2,500 रुपये के गिफ्ट वाउचर मिलेंगे। इसमें 1,800 रुपये के वाउचर होटल के लिए होंगे और 700 रुपये के वाउचर फ्लाइट के लिए होंगे। इसके साथ वोडाफोन के प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए 45GB 4जी डेटा मिलेगा।