Amazon Great Indian Festival Sale: हर साल की तरह इस साल भी अमेजन पर ग्रेड इंडियन फेस्टिवल सेल (Great Indian Festival Sale) की शुरुआत होने वाली है। 29 सितंबर से शुरू हो रही इस सेल के दौरान ग्राहकों को स्मार्टफोन्स, कपड़ों, टेलिवीजन, लैपटॉप आदि पर भारी-भरकम छूट दी जा रही है। सेल के दौरान ग्राहकों को लगभग ‘हर प्रोडक्ट’ पर छूट दी जाएगी। वहीं अमेजन ने अपने प्राइम मेंबरशिप ग्राहकों के लिए यह सेल 28 सितंबर को ही शुरू करने का फैसला किया है। कंपनी ने एक्सचेंज ऑफर्स, इंस्टेंट डिस्काउंट और नो कॉस्ट ईएमआई जैसे लुभावने विकल्प भी ग्राहकों के सामने रखे हैं।
इस दौरान आईफोन एक्सआर, वन प्लस 7 प्रो, सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 जैसे स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा। ग्राहकों को टॉप ब्रैंड्स के फोन्स पर 40 फीसदी तक की छूट मिलेगी। वन प्लस 7 सीरीज के फोन को खरीदने पर 4,000 रुपए की छूट दी जाएगी। इसके अलावा होम अप्लाइंसेस पर 75 प्रतिशत और कपड़ों पर 90 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। बता दें कि यह सेल 4 अक्टूबर को रात 12 बजे तक चलेगी। इसमें 6,000 रुपए तक के सामान पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा। वहीं कंपनी ने सस्ती ईएमआई का विकल्प भी ग्राहकों को दिया है। अमेजन ने 340 रुपए प्रति माह की नो कॉस्ट ईएमआई की व्यवस्था की है। वहीं पहले 36 घंटों में सैमेसंग गैलेक्सी एम30एस, रेडमी 7ए और वीवो यू10 खरदीने वाले ग्राहकों को एकस्ट्रा ऑफर्स दिए जाएंगे।
इसके अलावा अमेजन स्पेशल के तहत फ्लैगशिप प्रोडक्ट्स सैमसंग एम सीरीज के फोन 4,500 रुपए सस्ते मिलेंगे। वहीं बेस्टसेलर एम30 3+32 जीबी वेरिएंट से के दौरान 9,999 रुपए में मिलेगा। वहीं शियामी के फोन्स में 12,000 रुपए तक की छूट मिलेगी। वहीं बात करें टीवी अप्लाइंसेस की तो इस सेगमेंट के ग्राहकों के लिए अमेजन ने खास व्यवस्था की है। इस सेल में टॉप ब्रांड जैसे कि वन प्लस, शियामी, सैमसंग, वीयू, एलजी, सोनी औ आदि पर भारी छूट दी जाएगी। सेल में 4के टीवी की शुरुआती कीमत 19,999 रुपए होगी। टेलिवीजन पर 833 रुपए प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई की सहुलियत दी जाएगी। इसे सेल में स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत 7,999 रुपए होगी।
बात करें कपड़ों की तो कंपनी ने त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए फैशन सेगमेंट का भी ख्याल रखा है। कंपनी के मुताबिक फुटवीयर ब्रांड्स, वॉच ब्रांड्स और क्लोथिंग ब्रांड्स पर 80 प्रतिशत की छूट मिलेगी। वहीं एक हजार से ज्यादा ब्रांड्स पर 70 फीसद तक छूट मिलेगी। इसके अलावा कंपनी ने पॉकेट फ्रेंडली फैशन सेगमेंट का विकल्प भी दिया है जहां ग्राहक 349 रुपए की शुरुआती कीमत में कपड़े खरीद सकेंगे।