त्योहारों का सीजन के साथ साथ खरीददारी का मौसम भी आने वाला है। इस खरीददारी के मौसम के लिए देश की दिग्गज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स में से एक फ्लिपकार्ट और अमेजन भी तैयार हैं। इस बार कंपनियां अक्टूबर के महीने में ग्राहकों को बंपर सेल देकर कड़ी प्रतिस्पर्धा में उतरने वाली है। बताया जा रहा है कि इस बार अमेजन 3 अक्टूबर से शुरू होने वाली फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन सेल से पहले बड़ा धमाका कर सकती है, क्योंकि अमेजन 1 अक्टूबर से ग्रेट फेस्टिवल सेल की शुरुआत करने वाली है। अमेजन इंडिया इस बार मार्केटिंग और विज्ञापन में पहले से दुगना या तिगुना पैसे खर्च करके ग्राहकों को आकर्षित कर सकती है।
बताया जा रहा है कि फ्लिपकार्ट 2014 की तरह 1 रुपये वाला ऑफर भी वापस ला सकती है और अपनी बीबीडी सेल के लिए 30 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि फ्लिपकार्ट कई ब्रांड्स के साथ टाइ-अप करके और ईएमआई जैसे ऑफर देकर ग्राहकों को आकर्षित करेगी। फ्लिपकार्ट के बीबीडी से जुड़े कामकाज कल्याण कृष्णमूर्ति संभाल रहे हैं, जो फ्लिपकार्ट की सबसे बड़ी इनवेस्टर टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट के सीनियर एग्जिक्यूटिव रहे हैं। वहीं ऑनलाइन साइट मिंत्रा भी इस साल बीबीडी में शिरकत कर सकती है, क्योंकि फैशन कैटिगरी में लीडरशिप कंपनी के लिए अहम हो गई है।
अमेजॉन इंडिया की सेल 1 से 5 अक्टूबर तक रह सकती है। कंपनी के एग्जिक्यूटिव्स और मीडिया प्लानिंग एजेंसियों के सूत्रों ने बताया कि कंपनी मार्केटिंग और ऐडवर्टाइजिंग पर 125-130 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में अमेजॉन को कुछ मामलों में फ्लिपकार्ट से पीछे होना पड़ा है क्योंकि फ्लिपकार्ट ने जबॉन्ग को खरीदा, वहीं टॉप मोबाइल फोन ब्रांड्स पर एक्सक्लूसिविटी डील्स देकर मार्केट में विस्तार कर लिया। कंपनी के एक टॉप एग्जिक्यूटिव ने कहा कि सेल के दौरान इन दो कैटेगरीज में कॉम्पिटीटिव रहना ग्रोथ के लिए जरूरी है।