आप डिजिटल तरीके से ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको कुछ घंटों के लिए परेशानी हो सकती है। बीते दिनों इसकी जानकारी रिजर्व बैंक ने भी दी थी।
रिजर्व बैंक के मुताबिक नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) की सुविधा 23 मई को 00:01 से लेकर 14:00 बजे (रात 12 बजे से लेकर सुबह 2 बजे तक) तक काम नहीं करेगा। मतलब ये कि अगर इस समयावधि में NEFT के जरिए पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं तो ट्रांजैक्शन फेल हो जाएगा। इसकी वजह टेक्निकल अपग्रेडेशन बताई जा रही है।
आपको बता दें कि NEFT एक सर्विस है जिसके जरिए फंड ट्रांसफर की सुविधा मिलती है। इस दौरान मामूली चार्ज भी लगता है लेकिन कुछ देर में ही पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं। एनईएफटी की मैक्सिमम लिमिट 10 लाख रुपये होती है, लेकिन कॉरपोरेट बैकिंग में यह करोड़ों तक भी हो सकती है। देश के अधिकतर निजी या सरकारी बैंक ये सुविधा मुहैया कराते हैं। देश के अधिकतर बैंकों ने अपने ग्राहकों को अलर्ट भी जारी कर दिया है। हालांकि, इस दौरान RTGS सर्विस पूरी तरह से काम करती रहेगी।
पंजाब एंड सिंध बैंक को हुआ मुनाफा: इस बीच, पंजाब एंड सिंध बैंक ने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं। मार्च 2021 में समाप्त हुई तिमाही में पंजाब एंड सिंध बैंक को 160.79 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। सरकारी बैंक ने बताया कि उसे वित्तीय वर्ष 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही में 236.30 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वित्तीय वर्ष 2020-21 की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में भी उसे 2,375.53 करोड़ रुपए का भारी भरकम घाटा हुआ था।
पूरे वित्तीय वर्ष 2020-21 में बैंक को 2,733 करोड़ का घाटा हुआ जो वित्तीय वर्ष 2019-20 में हुए 991 करोड़ रुपये के घाटे से कहीं ज्यादा है। वित्तीय वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में बैंक की कुल आय वित्तीय वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही के 8,826.92 करोड़ रुपये से 10.7 प्रतिशत गिरकर 7,876.72 करोड़ हो गई।
बैंक की एनपीए मार्च 2021 तिमाही में 13.76 प्रतिशत के ऊंचे स्तर पर बनी रही। मार्च 2020 तिमाही में एनपीए का स्तर 14.18 प्रतिशत था। इस लिहाज से मामूली गिरावट आई है। (ये पढ़ें-रिजर्व बैंक की बड़ी कार्रवाई, ICICI बैंक पर लगा 3 करोड़ रुपये का जुर्माना)
