Akshaya Tritiya Free Gold Offer: देशभर में अक्षय तृतीया की धूम है। इस बार अक्षय तृतीया का शुभ पर्व 30 अप्रैल 2025 को मनाया जा रहा है। अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है और यह समृद्धि का प्रतीक है। इस दिन को और खास बनाने के लिए जियो एक अनोखा ऑफर लेकर आई है। Jio Gold 24K Days में ग्राहक डिजिटल गोल्ड खरीदने पर फ्री सोना पा सकते हैं।

Jio Gold 24K Days को खास मौकों पर आयोजित किया जाता है। JioFinance और MyJio ऐप पर डिजिटल गोल्ड खरीदने के दौरान ग्राहक स्पेशल ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।

Pahalgam terror attack: पाकिस्तान के साथ नो बिजनेस! इंपोर्ट-एक्सपोर्ट सब बंद, पहलगाम हमले के विरोध में बड़ा फैसला

Jio Gold 24K Days का पहला एडिशन 29 अप्रैल 2025 से 5 मई 2025 के बीच आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान ग्राहक 1000 रुपये से 9,999 रुपये तक का गोल्ड खरीदने पर 1 प्रतिशत सोना फ्री पा सकते हैं। इसके लिए उन्हें JIOGOLD1 ऑफर कोड इस्तेमाल करना होगा। वहीं 10,000 रुपये से ज्यादा का गोल्ड खरीदने पर ग्राहकों को 2 प्रतिशत गोल्ड मुफ्त मिलेगा और इसके लिए चेकआउट के समय प्रोमो कोड JIOGOLDAT100 का यूज करना होगा। यह ऑफर प्रति यूजर 10 ट्रांजैक्शन तक सीमित है।

EPFO Update: आ गई खुशखबरी! पीएफ बैलेंस अब झटपट होगा ट्रांसफर, फॉर्म 13 भी हुआ अपडेट, जानें हर डिटेल

जियो का कहना है कि खरीदारी के समय से 72 घंटे के भीतर उन्हें अतिरिक्त डिजिटल गोल्ड मिल जाएगा। एक ग्राहक अधिकतम 21,000 रुपये की वैल्यू तक का ही फ्री गोल्ड पा सकता है। यह ऑफर सिर्फ लंपसम गोल्ड पर्चेज पर वैलिड है और gold SIPs पर इसका फायदा नहीं मिलेगा।

जियो गोल्ड, डिजिटल सोना खरीदने के लिए पूरी तरह से डिजिटल, सुरक्षित और शानदार एक्सपीरियंस ऑफर करता है। और ऐसे निवेश को नकदी, सोने के सिक्के, या सोने के आभूषणों के रूप में भुनाया जा सकता है। न्यूनतम ₹10 से शुरू होने वाला निवेश है और ग्राहक किसी भी समय डिजिटल सोने में निवेश कर सकते हैं।